Breaking News

Elvish Yadav से 3 घंटे पूछताछ, जहरीले सांपों की पार्टी और तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा

जहरीले सांप मामले में बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव मंगलवा रात 2 बजे नोएडा के सेक्टर-20 थाने पहुंचा। इस दौरान एल्विश के साथ 7 वकील भी थे। एल्विश से थाने में करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान वह काफी डरा हुआ नजर आया। हालांकि, एल्विश से ज्यादातर आरोपों को नकार दिया।

आज फिर हो सकती है पूछताछ

एल्विश से पूछताछ के दौरान डीसीपी भी मौजूद रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, एल्विश को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले, मंगलवार को नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को नोटिस भेजा था।इसमें लिखा, “कोतवाली सेक्टर-49 की एक FIR में आपका नाम शामिल है। जितनी जल्दी हो सके, कोतवाली सेक्टर-20 में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज कराए और जांच में सहयोग करें। नोटिस में AS SOON AS POSSIBLE शब्द को मेंशन किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, पहले उससे पार्टी और उसके दोस्तों (राहुल) के कनेक्शन के बारे में पूछा। एल्विश ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया। वेनम और सांप की सप्लाई के बारे में सवाल किए गए। इन सवाल-जवाब के बाद वो सुबह करीब 5 बजे हरियाणा लौट गया। नोएडा पुलिस तैयारी कर रही है।

राहुल और एल्विश के बातचीत की सीडीआर निकाली

CDR में राहुल और एल्विश की कई बार बातचीत नोएडा पुलिस ने इस मामले में आरोपी राहुल और एल्विश के बातचीत की सीडीआर निकाली है। रिकार्ड में अधिकतर बार 1 से 2 मिनट की बातचीत हुई, जिसके बाद फोन काट दिया गया। सीडीआर से जानकारी मिली कि एल्विश और राहुल के बीच किस-किस तारीख को बातचीत हुई ?

इनसे कराया जाएगा आमना-सामना

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी। एल्विश से उनका आमना-सामना भी कराया जा सकता है। इसके लिए गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस रिमांड के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को अभी तक एल्विश के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि नोएडा में रेव पार्टी करने, विदेशी लड़कियों के बुलाने और नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के मामले में एल्विश समेत 6 नामजद आरोपी हैं। इस संबंध में सेक्टर 49 में केस दर्ज है। बाद में सेक्टर 20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *