Breaking News

Amethi Road Accident

Amethi में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तीन घर हो गए तबाह

उत्तर प्रदेश की अमेठी में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां पर तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। इस जोरदार टक्कर में ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोग ने मिलकर ट्रक से शव को बाहर निकाल कर आगे की कार्यवाही में जुटी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये दर्दनाक सड़क हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रायबरेली अयोध्या मार्ग थौरी गांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार ट्रक और ट्रेलर में आमने सामने से हुई जोरदार टक्कर की अवाज सुनकर ग्रामीणों इकट्ठा हो गए और चारों तरफ हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर और ट्रक से शव को निकाला। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टन के लिए भेज दिया है। इसके बाद ट्रक और ट्रेलर के मालिकों को फोन पर जानकारी दी गई है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाई करेगी।

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि, ट्रेलर सुल्तानपुर की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रही थी। जबकि ट्रक रायबरेली की तरफ से अयोध्या जा रही थी। ट्रेलर और ट्रक के ड्राइवर और एक खलासी की मौत हो गई। जिसमे एक ड्राइवर और खालसी सुल्तानपुर के निवासी हैं। दूसरा ड्राइवर फतेपुर का है। जगदीश पुर इन्स्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि, दोनों वाहनों के मालिक को सूचना दे दिया गया है। दोनों के आने के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *