Breaking News

तेज़ रफ़्तार की कहर, अज्ञात वाहन की चपेट में आये 3 युवक, 1 की मौत

एटा के सिकरौली थाना क्षेत्र के इसौली जलेसर मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को चिरावलीर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिलो को टक्कर मार दी। इस हादसे में अंकित (20), विशाल (21) और विमल (21) गंभीर रूप से घायल हो गये। अस्पताल ले जाते समय इनकी मौत हो गयी।

दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसा करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।