Breaking News

56 साल के दरोगाजी को दीवान से हुआ इश्‍क, CCTV फुटेज लगे हाथ तो पत्‍नी पहुंची थाने, और फिर…

यूपी के बरेली में PCS अधिकारी ज्योति मौर्या (PCS Jyoti Mourya) के बेवफाई की चर्चा के बीच अब दरोगा की बेवफाई का किस्सा भी सामने आ गया है. वाराणसी (Varanasi) में यूपी पुलिस में तैनात दरोगा की पत्नी ने अपने पति पर बेवफाई का आरोप लगाया है. पत्नी के आरोप के मुताबिक, लखनऊ में तैनात दरोगा पति का अफेयर वाराणसी की रहने वाली महिला दीवान से है. बताते चलें कि वो महिला दीवान चंदौली जिले में तैनात है.

इस पूरे मामले को लेकर दरोगा की पत्नी ने वाराणसी कमिश्नरेट में ADCP महिला अपराध ममता रानी से लिखित शिकायत की है. दरोगा की पत्नी के शिकायत पर एडीसीपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. ममता रानी ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से ऐसी शिकायत मिली है. जिसके बाद दोनों पक्षों को बुलाया गया है. इस मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

12 साल से है सम्बंध
दरोगा की पत्नी का आरोप है कि लखनऊ के रेडियो विभाग में तैनात उनके पति का अफेयर 12 साल से तलाकशुदा महिला दीवान से है, जो चंदौली जिले के एक थाने में तैनात है. दरोगा की पत्नी ने सबूत के तौर पर लखनऊ में दोनों के एक साथ घुमने का एक सीसीटीवी भी दिया है.

12 साल से है सम्बंध
दरोगा की पत्नी का आरोप है कि लखनऊ के रेडियो विभाग में तैनात उनके पति का अफेयर 12 साल से तलाकशुदा महिला दीवान से है, जो चंदौली जिले के एक थाने में तैनात है. दरोगा की पत्नी ने सबूत के तौर पर लखनऊ में दोनों के एक साथ घुमने का एक सीसीटीवी भी दिया है.

दरोगा ने की मारपीट
दरोगा की पत्नी ने ये भी आरोप लगाया है कि जब उसने इसको लेकर आपत्ति की तो दरोगा पति ने उसके साथ मारपीट भी की और उसे जान से मारने की धमकी भी दी और उसे दुत्कार के भगा भी दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *