Breaking News

पुष्पक विमान पर सवार होंगे 6 हजार राम, बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड; विहिप ने की रामोत्‍सव तैयारी

कानपुर के निराला नगर रेलवे ग्राउंड में 17 अप्रैल को आयोजित होने वाले रामोत्सव को भव्य बनाने तैयारी विश्व हिन्दू परिषद ने की है। यहां तैयार किए गए पुष्पक विमान पर छह हजार राम एक साथ सवार होकर विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।

विश्व हिन्दू परिषद का दावा है कि यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा। क्योंकि अभी तक केवल 107 राम एक साथ होने का गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है। गुरुवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या पटेल की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के मधुराम शिवा ने कहा कि हिंदू का हिंदुओं के प्रति आपसी प्रेम बढ़ाने और मजबूत हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना के लिए यह कार्यक्रम हो रहा है।

शिव गर्जना वाद्य यंत्र से कार्यक्रम का स्वागत
रामोत्सव कार्यक्रम का स्वागत शिवगर्जना वाद्य यंत्र से होगा। जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। जैन, सिख, बौद्ध समुदाय के लोगों को जोड़ने के लिए उनके प्रमुख गुरु व आराध्य के कटआउट लगाए जाएंगे। कानपुर आईआईटी द्वारा ड्रोन से पुष्पक विमान के ऊपर पुष्प वर्षा होगी।14 जिलों से बच्चे राम के विभिन्न रूपों में भाग लेंगे।

भैया जी जोशी, परांडे और ऋतंभरा होंगी मुख्य वक्ता
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैया जी जोशी, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे और साध्वी ऋतंभरा आदि रहेंगे। गुरुवार पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी और राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने तैयारियों को देखा।