Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ व अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने 8 हजार खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम योगी ने बटन दबाकर 700 करोड़ की 879 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। साथ ही उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए सांसद स्मृति ईरानी और प्रतिभाग के लिए 1.11 लाख खिलाड़ियों को बधाई भी दी।
सीएम योगी ने कहा कि “इस तरह के आयोजन सपने हुआ करते थे। प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया खेलो को आगे बढ़ाया। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ नया आयोजन है। गांव से लेकर न्याय पंचायतों तक स्कूल से लेकर कालेज तक खिलाड़ी जुड़े हैं। भारत के सामर्थ्य का प्रदर्शन चीन में भी हुआ है।
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने एशियन गेम्स का जिक्र करते हुए कहा कि “एशियन गेम्स में भारत की शक्ति व सामर्थ्य का प्रदर्शन चीन में हुआ है। प्रधानमंत्री जी के प्रोत्साहन स्वरूप यहां पहली बार भारतीय खिलाड़ियों ने सेंचुरी पार कर 107 मेडल जीते। इसमें देश के लिए 25 फीसदी मेडल यूपी के खिलाड़ियों ने जीते। यूपी की खिलाड़ी एथलेटिक्स में पहले चीन से पीछे चल रही थी, लेकिन अंतिम 30 सेकेंड में उसने पासा पलट दिया।”
सीएम योगी ने आगे कहा कि “जब उससे पूछा गया तो अंतिम समय में कैसे बाजी मारी तो उसने कहा कि प्रधानमंत्री जी का प्रोत्साहन- यूपी सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे कार्यक्रम। डिप्टी एसपी की नौकरी प्राप्त करनी है, इसलिए गोल्ड मेडल आवश्यक था। स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों को राज्य की तरफ से तीन-तीन करोड़ व डिप्टी एसपी का पद अभी से तैयार बैठा है। जब कहेंगे तो नियुक्ति पत्र जारी कर देंगे।”
बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार ने यह तय किया है कि सम्मान समारोह के अलावा डिप्टी एसपी का पद दिया जाएगा। अब तक 500 खिलाड़ियों को नियुक्त पत्र दिया गया है। राज्य सरकार ने तय किया है कि गांव में खेलकूद मैदान हो। जिलों व ब्लाकों में स्टेडियम हो। अमेठी को मैं तीस वर्षों से जानता हूं। इसके पहले सांसद के दर्शन नहीं होते थे। चुनाव में आते थे। अमेठी ने बहन स्मृति इरानी को चुनकर इतिहास बनाया है। यहां मेडिकल कालेज के अलावा गांव-गांव विकास हुआ है। आज समाज के प्रत्येक तपके को इसका लाभ मिल रहा है।”
योगी आदित्यनाथ ने अमेठीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “अमेठी के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने पाएगी। गांव-गांव में हमारा कलाकार जुड़ा हुआ है। सांसद सांस्कृतिक आयोजन एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा। हमारे गांवों में प्रतिभाएं छुपी पहले इन्हें निखरने का मौका नहीं मिल पाता था। डबल इंजन की सरकार सबको आगे बढ़ा रही है। हर जनपद में स्पोर्ट्स सेंटर खोले जाएंगे, जिसमें युवाओं प्लेटफार्म दें सकते हैं।”
अमेठी वासियों ने सुना पीएम का विडियो संदेश उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुक्रवार को अमेठी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “किसी भी समाज का विकास करने के लिए वहां खेल का विकास करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि अगर अमेठी के खिलाड़ियों को मौका मिले तो वह कमाल कर सकते हैं।”
प्रधानमंत्री ने सांसद खेल प्रतियोगिता-2023 के विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अमेठी की सांसद बहन स्मृति ईरानी को बधाई देना चाहता हूं। किसी भी समाज के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है कि वहां खेलों का विकास हो, खेल और खिलाड़ियों को फलने-फूलने का मौका दिया जाए। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में अमेठी के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे और यदि उन्हें अवसर दिया गया तो वे निश्चित रूप से पदक जीतेंगे।”