अमेठी जनपद के धनेशा पाठक के एक मामूली किसान अनुराग मिश्रा के घर मे जन्मे शंशाक मिश्रा ने भी कुछ ऐसा ही परचम लहराया है। शंशाक मिश्रा ने इस बार मेडिकल की नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में 8580 रैंक से 630अंक हासिल करके अपने माँ बाप, समाज व जनपद अमेठी के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। शंशाक मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्वर्गीय दादा हनुमान दत्त मिश्रा व माता पिता ,व बहन संध्या मिश्रा जोकि एमबीबीएस के अन्तिम वर्ष मे है क्रमशः अनुराग मिश्रा, उमा मिश्रा को देते हुए बताते है की मेरे बाबा हनुमान दत्त मिश्रा ने मेरे लिये डाक्टर बनने का सपना देखा था।
इससे पहले उनकी बहन संध्या मिश्रा ने भी नीट की परीक्षा निकाली थी। जिससे वह प्रेरणा लेकर मेडिकल परीक्षा निकालने का दृढ़ निश्चय कर लिया बस फिर क्या था मैने मेडिकल परीक्षा के लिये अपना लक्ष्य निर्धारित किया मैने दो वर्ष आकाश इंस्टीट्यूट मे कोचिंग की तैयारी की उसके बाद कुछ परेशानी को लेकर कोचिंग छोड़ दी थी लेकिन घर मे रहकर तैयारी की ईश्वर की कृपा से उसी का परिणाम सब के सामने हैं ।वही दादी विमला देवी अपने पोते की सफलता से बहुत खुश दिखाई दी उनका कहना है की मानो एसा लग रहा है की इन बूढ़ी आंखों ने सारे जहाँ की खुशियाँ देखली है। बस मालिक से दुआ करती हूं कि मेरा पोता एक कामयाब डाक्टर बने। गौरतलब है कि शशांक मिश्रा ने स्कूल शिक्षा में 10वी कक्षा में अच्छे मार्क्स व 12 वीं मे 93% प्रतिशत अंक से सफलता हासिल की थी।