बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर अपने ही मामा ने अपनी 10 साल की भांजी के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी है। वही मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची कुरकुरे खरीदने गई थी, तभी अपहरण कर उसी के मामा ने रेप करने के बाद हत्या कर दी और शव खेत में फेंक दिया।
जब बच्ची बहुत देर तक घर नहीं लौटी तो परिवारवालों ने उसे ढूढना शुरू किया। और पुलिस को भी इस बात की सूचना दी। बच्ची के खोजबीन में जुटे उसके परिजन और पुलिस को गांव के ही एक खेत में उसका शव मिला, जिसके बाद पूरे मामले में आरोपी मामा को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेज दिया है।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला के पुलिस कप्तान एसएसपी जयंत कांत तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी मामा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पहले तो आरोपी ने मामले से अनभिज्ञता जताई, लेकिन पुलिस के दवाब के बाद उसने सच्चाई ऊगली
आरोपी मामा ने बताया कि बच्ची को लेकर वो गया था, जिसके साथ उसने दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। जिला पुलिस कप्तान जयंत कांत ने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। साथ ही फोरेंसिक की टीम को बुला कर साक्ष्य जुटा रही है, ताकि आरोपी को शख्त सजा दिलवा सके।