बिहार में तीसरे चरण की 78 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर दाखिल किए गए 162 नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द कर दिए गए और 1249 नामांकन पत्र वैध पाये गए। इस चरण के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाना था। इस चरण के लिए कुल 1411 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। 23 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इस चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले चरण की 71 सीटों के लिए 1066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए 1464 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इस चरण के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा। सभी चरणों के लिए मतगणना 10 नवंबर को होगी।
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी की जनता से अपील, बिहार के विकास के लिए एनडीए सरकार जरूरी है
नकदी बरामदगी को एसओपी के तहत आयकर को सौंपी गयी
वहीं, एडीजी, मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बख्तियापुर में ट्रेन में 55 लाख से अधिक नकद रुपये बरामदगी को लेकर कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत आयकर को सौंपी गयी है। उन्होंने बताया कि चुनाव पूर्व निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण तैयार करने की कार्रवाई जारी है। आदर्श आचार संहिता के तहत अबतक 291 मामले दर्ज किए गए है।