उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पुलिस की पंचायत खूनी हो गयी। विवाद तो सुलझ नही पाया अलबत्ता महिला की लाश उसके ही घर की छत पर पाई गई। महिला की लाश मिलने के बाद से पुलिस की पंचायत पर सवाल खड़े होने लगे है। पुलिस अधिकारी सफाई देने में जुटे है लेकिन थाने पर पंचायत और युवती की विदाई का मामला गले की फांस बना है।
दरअसल सुल्तानपुर जिले की कादीपुर कोतवाली की सूरापुर चौकी पर एक लंबी पंचायत हुई थी। अपराधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस एक दंपति के बीच अनबन के दलदल में फंसी थी। आरोप है कि युवती पति के घर यानी ससुराल जाने को तैयार नही थी। पुलिस यह बात जान भी रही थी लेकिन दबाव बनवा कर युवती की विदाई करवा दी। मगर सोमवार को जब खबर आई कि ससुराल में घर के छत पर मिली है तो पंचायत करने वाले दारोगा की हलक सूख गई। मृतका के भाई का आरोप है कि पुलिस अधिकारियों ने पंचायत करके विदाई का दबाव बनाया था जबकि हमने अनहोनी की आशंका भी जताई थी।
हालांकि कादीपुर कोतवाल केके मिश्र का कहना कि सुलह समझौते की उन्हें जानकारी नही है। वही अखंड नगर थानाक्षेत्र के हरथुवा बभनपुर में युवती की मौत को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा है कि संदिग्ध हालात में युवती की मौत हुई है मामले की गहराई से जांच चल रही है।