बिहार में भाजपा की प्रदेश मंत्री अमृता भूषण को फोन पर अगवा करने और रंगदारी नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने उन्हें अपशब्द भी कहे।
व्हाट्सएप मैसेज और कॉल के जरिए उन्हें यह धमकी दी गई है। अमृता भूषण ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। उनके मुताबिक उन्हें लगातार अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कॉल किया गया। रविवार की सुबह अमृता भूषण कुम्हरार स्थित अपने घर पर थीं। सुबह 10 बजे के करीब पहली कॉल आई।
भूषण के अनुसार इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबरों से कॉल आनी शुरू हो गई। मोबाइल नंबर 7292885504, 9534668772 से कॉल आई। इंटरनेट कॉल से भी धमकी दी गई। दोपहर में 9534668772 से व्हाट्सएप मैसेज कर धमकी दी गई है। भाजपा नेत्री ने फोन करने वाले को पुलिस में शिकायत की चेतावनी दी तो उसने अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़ें : पंजाब : दशहरे पर में जले PM मोदी के पुतले, राहुल गांधी पर भड़के नड्डा, कहा – निर्देशित ड्रामा!
भाजपा नेत्री ने पटना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी है। इसके साथ ही साइबर सेल के जन सुरक्षा केंद्र पर ऑनलाइन शिकायत भी की है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा नेत्री ने कहा है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं। धमकी वाले मोबाइल नंबर किसके हैं वह यह भी नहीं जानतीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।