Breaking News

पति से तलाक दिलाने वाले वकील ने किया यौन शोषण, तो पेड़ पर चढ़ गई महिला..

रिपोर्ट-अवधेश अवस्थी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में उस वक्त हाई बोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया जब एक महिला आत्मदाह करने के लिए पेड़ पर चढ़ गई। महिला ने आरोप लगाया कि नगला चैन सुख बिरिया गांव के ही निवासी अधिवक्ता अवनीश कुमार ने शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाये।

मामला उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला चैन सुख में अम्बेडकर पार्क का है जहां युवती ने आरोप लगाया कि नगला चैन सुख बिरिया गांव के ही निवासी अधिवक्ता अवनीश कुमार ने शादी का झांसा देकर कई वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाये। युवती ने बताया पिछले सात साल से अधिवक्ता अवनीश कुमार औरैया शहर में किराये पर कमरा लेकर रह रहे थें। जो कि पहले ही शादीशुदा है। इसकी जानकारी जब युवती को हुई तो युवती अधिवक्ता के गांव नगला चैन सुख बिरिया पहुंची जहा पर युवती ने बताया कि अधिवक्ता अवनीश कुमार व उसकी पत्नी ने हमारे साथ मारपीट की जिससे आहत होकर आज मै पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने जा रही थी।

वहीं सुचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी सुरेंद नाथ,माहिला थाना प्रभारी संगम भदौरिया, सदर कोतवाल संजय कुमार पाण्डेय मय फोर्स के साथ युवती को कार्यबाही का अस्वासन देकर समझा बुझाकर पेड़ से नीचे उतरवाया।

SULTANPUR में दिनदहाड़े 9 लाख की लूट, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

आपको बताते चलें युवती औरैया के थाना अजीतमल क्षेत्र गांव सेखूपूरा की रहने वाली है,युवती की पुर्व में दिबियापुर थाना क्षेत्र के कचौसी में शादी हुई थी। पति से आपसी विवाद होने का युवती ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी पैरवी अधिवक्ता अवनीश कुमार कर रहे थे, इस कारण युवती व अधिवक्ता से आपसी गहरे सम्बन्ध हो गये अधिवक्ता ने युवती को शादी का झांसा देकर पिछले कई वर्षों से शारीरिक संबंध बना रहे थे।