Breaking News

NEHA KAKKAR की शादी में उर्वशी रौतेला का डांस देख आग बबूला हुई उनकी मां, देखें VIDEO

नेहा कक्‍कड़ ने रोहनप्रीत स‍िंह की शादी रविवार को काफी धूमधाम के साथ हुई. इस शादी में नेहा के कई करीबी दोस्‍त और उनके परिवार के लोग शामिल हुए. नेहा की शादी में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल हुईं, ज‍िनके कई वीडियो वायरल भी हो रहे हैं. हालांकि उर्वशी ने खुद इस शादी के कई वीडियो शेयर क‍िए हैं, लेकिन एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें नेहा कक्‍कड़ की मां उर्वशी रौतेला पर पीछे से च‍िल्‍लाती हुई सुनाई दे रही हैं.

दरअसल उर्वशी इस शादी में पहुंचीं और जाकर दूल्‍हा-दुल्‍हन से मिलीं. इसके बाद जब बारी डांस की आई तो वह स्‍टेज पर ले जाने के लिए नेहा का हाथ पकड़कर खींचने लगीं लेकिन वीड‍ियो में साफ नजर आ रहा है कि नेहा ने अपने काफी भारी लहंगे के चलते ऐसा करने से मना कर दिया.

लेकिन उर्वशी यहां नहीं मानी और वह नेहा को छोड़ उनकी बहन सोनू कक्‍कड़ को स्‍टेज पर डांस के लिए फोर्स करने लगीं. सोनू भी उनसे मना करते हुए नजर आईं लेकिन उर्वशी सोनू का हाथ पकड़कर खींचने लगीं और सोनू भी खड़ी हो गईं. लेकिन उनका भी लेहंगा काफी भारी था और उनके लिए ये काफी मुश्किल था. वो उर्वशी के साथ चल तो दीं लेकिन तभी पीछे से उनकी मां की आवाज आई जो च‍िल्‍लाकर कह रही थीं, ‘नहीं जा पाएगी वो…’. स‍िर्फ सोनू की मां ही नहीं, बल्कि सोनू के पति भी उनके पीछे-पीछे आ गए और उन्‍हें स्‍टेज पर जाने से रोक दिया. ये वीडियो खुद सोनू कक्‍कड़ ने शेयर क‍िया है और इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने ल‍िखा, ‘जब मां और पति मेरे भारी लहंगे के चलते मेरी च‍िंता करने लगे..’

लेकिन उर्वशी यहां नहीं मानी और वह नेहा को छोड़ उनकी बहन सोनू कक्‍कड़ को स्‍टेज पर डांस के लिए फोर्स करने लगीं. सोनू भी उनसे मना करते हुए नजर आईं लेकिन उर्वशी सोनू का हाथ पकड़कर खींचने लगीं और सोनू भी खड़ी हो गईं. लेकिन उनका भी लेहंगा काफी भारी था और उनके लिए ये काफी मुश्किल था. वो उर्वशी के साथ चल तो दीं लेकिन तभी पीछे से उनकी मां की आवाज आई जो च‍िल्‍लाकर कह रही थीं, ‘नहीं जा पाएगी वो…’. स‍िर्फ सोनू की मां ही नहीं, बल्कि सोनू के पति भी उनके पीछे-पीछे आ गए और उन्‍हें स्‍टेज पर जाने से रोक दिया. ये वीडियो खुद सोनू कक्‍कड़ ने शेयर क‍िया है और इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने ल‍िखा, ‘जब मां और पति मेरे भारी लहंगे के चलते मेरी च‍िंता करने लगे..’