बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रहने वाले किसान नेता आशु चौधरी ने ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी ने बाराबंकी से चलकर लखनऊ में ज्ञापन देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इसे भी पढ़े: मल्हनी उपचुनाव: चर्चा में बाहुबली धनंजय सिंह और दरोगा की बातचीत..
दरअसल लखनऊ के सदर तहसील के अंतर्गत वैभव लक्ष्मी पैराडाइस लॉन, आवास विकास ग्रीन सिटी तथा हिमालयन सरकारी समित पर बड़े पैमाने पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश प्रभारी आशु चौधरी ने आज एसडीएम सदर को इस मामले में शिकायत दी और आरोप लगाया की विभाग के अधिकारी मिलीभगत कर भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहे है संगठन ने कहा कि यदि जल्द ही इन पर कार्यवाही नही की गई तो हम प्रदर्शन के लिए विवश होंगे खरगापुर, भैसोरा तथा भरवारा के किसानों द्वारा सरकारी जमीनों को कब्जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है जिसपर एसडीएम सदर द्वारा संज्ञान नही लिया गया था तो वहीं हमने इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया था जिस पर प्रधान के ऊपर कार्यवाही हुई और भू माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई जो कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है।
तो वही एसडीएम ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मामला संज्ञान में आया है उचित कार्रवाई की जाएगी फिलहाल इस पर किसान नेता आशु चौधरी क्या बोल रहे हैं आइए आपको सुनाते हैं।