उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़ करते चोरी की चार बाइक बरामद की है गैंग के दो गुर्गे भी पकड़े गए है।
इसे भी पढ़े: अमेठी: महंगाई के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन..
दरअसल सीओ सिटी सतीश शुक्ला ने बताया कि नगर कोतवाली के मॉल गोदाम रोड पर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ धंमौर थानाक्षेत्र के पिकौरा गॉव का ओमप्रकाश पुलिस के हत्थे चढ़ा पुलिस ने जब ओम प्रकाश से कड़ाई से पूंछतांछ की तो उसने जिला अस्पताल से चोरी मोटर साईकिलों के बारे में अहम सुराग दिए।ओम प्रकाश की निशानदेही पर चोरी की तीन और मोटरसाइकिलें बरामद की गई। पुलिस की माने तो बाइक चोरी के इस गैंग के तीन अन्य सदस्यों की शिनाख्त कर ली गयी है जिनकी तलाश की जा रही है।