पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खाप पंचायतें अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है पंचायतें कभी अजीबों – गरीब फरमान जारी करती है तो कभी कुछ बयान देती है। अब लड़को के हाफे पेंट को लेकर बयान दिया है…
ये खाप पंचायतें अभी तक लड़कियों के कपड़ों या मोबाइल रखने पर आपत्ति जाहिर करते हुए फरमान जारी करती रही हैं, लेकिन इस बार बालियान खाप पंचायत के मुखिया और भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत लड़कों के लिए फरमान जारी करने के मूड में है। दरअसल बालियान खाप पंचायत के मुखिया ने लड़कों के हाफ पेंट या नेकर पहने पर आपत्ति जाहिर की है।
गौरतलब है कि मीडिया से बातचीत के दौरान नरेश टिकैत ने अजीब बयान देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया। इस दौरान टिकैत ने लड़कों के हाफ पेंट पहनने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि, आजकल युवा पीढ़ी को ऐसा शौक चढ़ा है कि गांव और बाजारों में हाफ पेंट या नेकर पहनकर घूम रही है। ये बिल्कुल सही नहीं है। वहीं बुजुर्गों ने टिकैत के बयान पर हामी भरते हुए कहा कि हाफ पेंट पर बैन लगाया जाए।
नरेश टिकैत ने आगे कहा कि, उन्होने जब लड़कियों के जींस पहनने पर ऐतराज उठाया था तो इसमे वे कामयाब रहे थे, लड़कियों और बच्चियों ने उनकी बात का मान रखा था और हम 90 प्रतिशत रोक लगाने में कामयाब रहे टिकैत ने आगे कहा कि, जब आप कोई रोक लगाते हैं तो उसका विरोध होना लाजमी है लेकिन धीरे-धीरे लोगों को बात समझ आने लगती है, इसलिए युवा पीढ़ी को गलत राह पर चलने से बचाने के लिए लड़कों के हाफ पेंट या नेकर पर रोक लगानी होगी