Breaking News

मथुरा: मंदिर में नमाज अदा करने पर बवाल, 4 लोगों पर FIR, धोखे से पढ़ी नमाज

मथुरा के नंदबाबा मंदिर परिसर में धोखे से नमाज अदा करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि मंदिर परिसर में धोखे से नमाज अदा करने पर पुलिस ने फैसल खान ,मोहम्मद चांद समेत चार लोगों के खिलाफ धारा 153-A, 295,505 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक इन लोगों ने मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर धोखे से मंदिर परिसर में नमाज अदा की। आरोप लगाया गया है कि इससे मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन हुआ है और हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत किया गया है।

बताया जा रहा है कि मंदिर के सेवायतों की तरह से पुलिस में रविवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के मुताबिक 29 अक्तूबर को दोपहर साढ़े बारह बजे नंदबाबा मंदिर नंदगांव में फैसल खान व मोहम्मद चांद अपने साथियों आलोक रतन व नीलेश गुप्ता के साथ आए थे। फैसल दिल्ली की खोदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य हैं।

ये शिकायत मंदिर प्रशासन की ओर से ही दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली से दो लोग मंदिर में आए थे। दोनों मुस्लिम लोगों ने बिना इजाजत के मंदिर परिसर में नमाज पढ़ी और अपने फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए जो वायरल हो गए। एफआईआर में कहा गया है कि इनको फोटो डालने से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं और आस्था को गहरी ठेस पहुंची है। इनके इस कृत्य से हिंदू समाज में रोष है। सेवायतों ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि उसने नन्द भवन में नन्दलाला और नन्द बाबा के भी दर्शन किए, इसके बाद जब गोस्वामीजन ठाकुरजी को शयन कराकर मंदिर के पट बंद करने के लिए अंदर चले गए, तब उन लोगों ने नमाज़ पढ़कर फोटो लिए और सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिए, इससे पूर्व उसने धर्म चर्चा के बीच रामचरित मानस की चौपाईयां भी पढ़कर सुनाईं।

आरोप लगाया गया है कि ये लोग मंदिर के फोटो का दुरुपयोग ना करें और कहीं इन्हें विदेशी संगठनों से फंडिंग तो नहीं हो रही है। ऐसे में इस मामले में जल्द जांच की अपील की गई है।

आपको बता दें कि मथुरा में इस तरह का मामला तब सामने आया है, जब यहां पर स्थित कृष्ण जन्मभूमि और उसके पास बनी मस्जिद का मामला अदालत पहुंचा है। बीते दिनों ही यहां पर कुछ संगठनों ने शाही ईदगाह मस्जिद को हटाने की अपील की है और मथुरा जिला अदालत में याचिका लगाई है, जिसपर नवंबर में ही सुनवाई होनी है।