ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र स्थित हल्दोनी गांव से एंटी ऑटो थेफ्ट टीम व पुलिस ने आईपीएल के मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पकड़े गए आरोपी पंजाब और चेन्नई के बीच खेले जा रहे मैच में सट्टा लगा रहे थे। वही आरोपित सट्टे की रकम ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन ऐप गूगल-पे व पेटीएम का प्रयोग करते थे। हर गेंद पर सट्टे का भाव चढ़ता व गिरता था। वहीं, गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद नाम का बुकी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
वही SDCP नोएडा अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एंटी ऑटो थेफ़्ट टीम द्वितीय के प्रभारी पटनीश कुमार को आईपीएल के मैचों में होने वाली सट्टेबाजी के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने ईकोटेक 3 कोतवाली प्रभारी भुवनेश शर्मा के साथ हल्दोनी गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 5 आरोपितों को मौके से पकड़ा गया। जो कि टीवी पर चल रहे आईपीएल के मैचों को देखकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। पकड़े गए आरोपितो की पहचान मोहम्मद आबाद, आजाद, इस्तकार, मुजाहिद, ऋषभ यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि मुजाहिद मूल रूप से गाजियाबाद के भोजपुर का रहने वाला है व अन्य चारों आरोपित मेरठ के रहने वाले हैं। आरोपितों के कब्जे से सट्टे में इस्तेमाल किए जा रहे 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, सात सट्टे की एंट्री के रजिस्टर, एक कार बरामद की गई है। इसके अलावा सट्टेबाजों के कब्जे से नशीला पाउडर भी बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का सरगना सद्दाम उर्फ दाऊद नाम का बुकी है जोकि लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिलाता है। सरगना छापेमारी से पहले ही वहां से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।