पूरी दुनिया भर में कोई भी ऐसी जगह नही हैं. जहाँ पर खुदकुशी का मामला न आता हो. आज की दुनिया में किसी को भी खुदकुशी करने की कोई एक वजह नही रह गई है. आज हम आपको खुदकुशी से जुड़ी एक ऐसे मामले के बारे ,में बताने जा रहे है जो कि ग्रेटर नोएडा की हैं.
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा- एक में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, जिसका नाम अरुण कुमार बताया जा रहा है .
आपको बता दे अशोक कुमार ने पुलिस के पास अपने छोटे भाई अरुण कुमार की खुदकुशी करने पर मजबूर करने की शिकायत दर्ज कराई थी अशोक ने बताया कि अरुण मेरा छोटा भाई, था और नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था. अरुण की शादी 8 फरवरी, 2019 को दिल्ली के संगम विहार निवासी धर्मपाल की पुत्री शीतल से हुआ था. अशोक का आरोप है कि विवाह के बाद से ही शीतल का व्यवहार अरुण के प्रति ठीक नहीं था. शीतल ने पहली रात ही अरुण से कहा कि उसके माता-पिता ने जबरदस्ती शादी कर दी है, जबकि वह 6-7 साल से मनीष नाम के लड़के से प्यार करती है. इसके चलते वह लड़ाई-झगड़ा करके अपने पिता के पास चली जाती थी. इसकी शिकायत शीतल के परिजनों को दी जाती तो वह उसे समझाने के बजाय अरुण को ही धमकाते लगे. और फिर कई बार धमकी पर धमकी देने लगे,
अरुण ने मौत से पहले अपनी पत्नी और ससुराल वालों के उत्पीड़न को 12 मिनट के एक वीडियो में बताया था. अरुण ने पत्नी पर शादी से पहले से किसी अन्य युवक से संबंध रखने और ससुराल वालों पर तलाक की एवज में 60 लाख रुपए की मांग के आरोप लगाए हैं.
गोरखपुर की कुख्यात लेडी डॉन गीता तिवारी की कहानी…
अशोक ने आगे बताया कि, अरुण से उसके ससुराल वाले शीतल से तलाक दिलाने की एवज में 60 लाख रुपए की मांग कर रहे थे. आरोपियों ने अरुण से कहा कि वह रुपए नहीं दे सकता है , तो अपनी जान दे दे. इससे परेशान होकर अरुण ने 19 अक्टूबर को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराया था. इसी बीच परिजन को अरुण के मोबाइल से मौत से पहले बनाया गया वीडियो मिला, जिसमें उसने शीतल और उसके ससुरालवालों पर आरोप लगाए थे. पुलिस ने वीडियो सामने आने पर केस दर्ज किया है