Breaking News

ड्यूटी के दौरान लड़कियों के संग डांस का वीडियो वायरल, लेखपाल निलंबित..

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लड़की के साथ डांस और उस पर पैसा लुटाने का वीडियो वायरल होने पर मछरिया के लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर लेखपाल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर ने कार्रवाई करके पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को दी है।

दरअसल लक्ष्मीकांत पांडे मछरिया में लेखपाल के पद पर एक साल से तैनात हैं। उनका लड़की के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया। देर शाम वीडियो वायरल होने की जानकारी आला प्रशासनिक अफसरों को हुई। इस पर तत्काल एसडीएम सदर ने प्राथमिक जांच कराई। एसडीएम सदर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। प्रथम दृष्टया लेखपाल दोषी लग रहा है। वह कम उम्र की लड़की के साथ डांस करके पैसा लुटा रहे हैं। फिलहाल उनको निलंबित कर दिया गया है। अब पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार विराग करवरिया से कराकर आगे की कार्रवाई होगी।