रिपोर्टर -अनूप पांडेय
सीतापुर. पैसें का लेनदेन व जमीन जल्दी हथियाने की चाहत में इकलौते चाचा की बेरहम भतीजे ने दिन-दहाड़े गांव के बीचोंबीच फरसे से काटकर हत्या कर दी। रोंग़टे खड़े कर देने वाली घटना से पूरा गांव दहल उठा। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मामला सीतापुर के रामपुरकलां थानाक्षेत्र के ग्राम कोरार निवासी होलीराम (45) घर से तैयार होकर शुक्रवार की दोपहर कहीं जा रहे थे। होलीराम अपने घर से तकरीबन 20 मीटर ही निकले थे कि सरोज के घर के पास पीछे से इनका भतीजा भुनुप्रताप पुत्र दयाराम आ धमका। भानुप्रताप ने एकाएक फरसे से ताबड़तोड़ होलीराम के गर्दन व कनपटी पर प्रहार शुरू कर दिए। देखते ही देखते होलीराम गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि होलीराम व दयाराम दो सगे भाई थे। होलीराम की शादी नहीं हुई थी। दयाराम के दो पुत्रियां और एक पुत्र है। एक पुत्री की शादी होलीराम व दयाराम ने संयुक्तरूप की और एक पुत्री की शादी दयाराम ने अकेले खर्च पर की थी। पहले होलीराम व दयाराम अलग-अलग रहते थे किंतु बाद में दोनों भाई साथ-साथ रहने लगे।
इस दौरान होलीराम व दयाराम ने संयुक्त खाते से दो लाख रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर ऋण लिया था। जिसे पूरा दयाराम ने खर्च कर डाला। साथ ही दयाराम ने होलीराम से करीब एक लाख रुपए नकद भी उधार लिया था। पिछले कुछ दिनों से होलीराम अपने भाई दयाराम व भतीजे से पैसों की मांग कर रहा था। इसी को लेकर अक्सर विवाद हो रहा था। शुक्रवार को पैसों के लेनदेन व जमीनी विवाद के चलते भतीजे भानु ने सरेराह बेरहमी से फरसे से काटकर चाचा होलीराम की दिन-दहाड़े हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूचना पाकर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ सिधौली सहित भारी पुलिस बल मौका पर पहुचा।