Breaking News

IPL:विराट पर भड़के गंभीर, बोले खत्म हो जाएगी तुम्हारी कप्तानी

आईपीएल के 13वें सीजन में बहुत जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है. इस 13वें सीजन के बहुत से मैच खत्म हो चुके हैं. लीग मुकाबले समाप्त होने में सिर्फ कुछ ही मैच बचे हैं, लेकिन आपकी जानकारी के बता दें कि, चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आइपीएल 2020 से बाहर हो गई है. बीते शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को हरा दिया है. इसी के साथ आइपीएल के 13 वें सीजन में आरसीबी का सफर यही समाप्त होता है. इसके बाद अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स को दो बार खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर ने कप्तान विराट कोहली की काफी आलोचना की गयी है और साथ ही उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग कर दी गई है.

गंभीर ने कहा कि, कप्तान के तौर पर कोहली का नाम महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा के साथ नहीं लिया जाना चाहिए, जो आइपीएल में सबसे सफल कप्तान हैं. क्या कोहली को कप्तानी से हटाया जाना चाहिए? इसे लेकर गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा कि, 100 प्रतिशत हटाया जाना चाहिए, क्योंकि यह जवाबदेही की बात है और टूर्नामेंट में बैगर ट्राफी के आठ साल काफी लंबा समय होता है.

गंभीर ने आगे कहा कि कोई कप्तान बता दीजिए … कप्तान को भूल जाइए किसी ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता दीजिए, जिसको आठ साल हो गए और वह खिताब न जीता हो और इसके बाद टीम में हो। इसलिए जवाबदेही जरूरी है.

पंजाब ने अश्विन को दो सीजन बाद कप्तानी से हटाया था .

गंभीर ने इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब का उदाहरण दिया. पंजाब ने असफल रहने के बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दो सीजन बाद ही कप्तानी से हटा दिया था और आठ साल काफी लंबा समय है. हम एमएस धौनी और रोहित शर्मा के बारे में बात करते हैं, लेकिन हम कोहली के बारे में एक भी बार बात नही करते हैं.

सीतापुर: कलयुगी भतीजे ने दिन-दहाड़े चाचा को फरसे काटकर उतरा मौत के घाट

गंभीर ने आगे कहा , धौनी ने तीन आइपीएल खिताब जीते हैं, रोहित शर्मा ने चार खिताब जीते हैं. यही कारण है कि उन्होंने इतने लंबे समय तक कप्तानी की है. मुझे यकीन है कि अगर रोहित शर्मा ने आठ साल तक योगदान नहीं दिया होता, तो उन्हें भी हटा दिया जाता. और अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग पैमाना नहीं होना चाहिए.

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई के लायक नहीं थी RCB-

गंभीर ने कोहली की आलोचना करते हुए कहा कि, आप कप्तान हैं टीम के अच्छे प्रदर्शन पर जब आपको श्रेय मिलता है, तो खराब प्रदर्शन पर आपकी आलोचना भी होगी. और उन्होंने यहां तक कह दिया कि,आरसीबी लगातार चार हार के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने लायक नहीं थी. आप कह सकते हैं कि ‘हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और हम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के योग्य हैं’, बिल्कुल नहीं. आरसीबी की टीम वास्तव में कभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लायक नहीं थी. और आरसीबी अब केवल दो लोगों कोहली और एबी डिविलियर्स की टीम बनकर रह गई है.