उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। ईवीएम से 9 महिलाओं सहित 88 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। वैसे इनके परिणाम से योगी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सत्तारुढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न जरूर है। यदि भाजपा शानदार प्रदर्शन करती है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज पर जनता की मुहर लग जाएगी। वहीं समाजवादी पार्टी के पास यह प्रदेश में अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका है। साथ ही बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का प्रदर्शन भी चर्चा का विषय रहेगा। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-
लाइव अपडेट
विज्ञापन
08:46 AM, 10-NOV-2020
मल्हनी उपचुनाव: खुला स्ट्रांग रूम का ताला, वोटों की गिनती शुरू
जौनपुर के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। चौकियां स्थित नवीन मंडी स्थल परिसर में बने स्ट्रांग रूम का सुबह ठीक आठ बजे प्रेक्षक आर गिरजा की मौजूदगी में ताला खुला। एक-एक कर 21 बूथों की ईवीएम को मतगणना के लिए 21 टेबल पर ले जाया गया। पहले डाक मतों की गिनती कराई जा रही है।
08:37 AM, 10-NOV-2020
सीएम योगी ने खुद प्रचार किया
यही वजह है कि इस सीट को वापस भाजपा की झोली में लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां खुद कैंपेन किया। ऐसे में बांगरमऊ विधानसभा सीट का नतीजा किसके पक्ष में जाएगा, इस पर सभी लोग निगाह गड़ाए हुए हैं।
08:31 AM, 10-NOV-2020
बांगरमऊ सीट पर 52 फीसदी हुई थी वोटिंग
उपचुनाव के दौरान बांगरमऊ सीट पर कुल 52 फीसदी वोट पड़े थे। खास बात यह है कि बांगरमऊ सीट पर 2017 के चुनाव में पहली बार भाजपा के खाते में आयी थी। फिर कुलदीप सिंह सेंगर के दुष्कर्म मामले में फंसने के बाद यहां पर भाजपा की काफी फजीहत भी हुई थी।
08:22 AM, 10-NOV-2020
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना
उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है। डीएम सहित सभी प्रमुख प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। प्रत्याशियों के एजेंट व चुनाव व्यवस्था देख रहे खास लोग भी मौजूद हैं।
08:15 AM, 10-NOV-2020
बुलंदशहर: स्ट्रांग रूम की सील वीडियोग्राफी कराते हुए खुलवाई
बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के लिए प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम की सील वीडियोग्राफी कराते हुए खुलवाई गई। कड़ी सुरक्षा व्यवथा के बीच मतगणना हुई शुरू।
08:08 AM, 10-NOV-2020
टूंडला उपचुनाव: प्रत्याशी और एजेंटों को जांच के बाद प्रवेश दिया गया
फिरोजाबाद के टुंडला में मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल के लिए प्रत्याशी और एजेंटों को जांच के बाद प्रवेश दिया गया।
08:08 AM, 10-NOV-2020
टूंडला उपचुनाव: प्रत्याशी और एजेंटों को जांच के बाद प्रवेश दिया गया
फिरोजाबाद के टुंडला में मंडी समिति में बनाए गए मतगणना स्थल के लिए प्रत्याशी और एजेंटों को जांच के बाद प्रवेश दिया गया।
07:57 AM, 10-NOV-2020
नहीं निकलेगा विजय जुलूस, प्रत्याशी को घर पहुंचाएगी पुलिस
बुलंदशहर में सदर विधानसभा सीट पर गत तीन नवंबर को हुए मतदान के नतीजे आज आएंगे। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। साथ ही इस दौरान विजय जुलूस निकालने भी रोक लगाई है।
07:47 AM, 10-NOV-2020
बुलंदशहर सीट पर ये हैं सभी 18 प्रत्याशी
- उषा सिरोही भाजपा
- मोहम्मद यूनुस बसपा
- सुशील चौधरी कांग्रेस
- प्रवीण कुमार रालोद
- मोहम्मद यामीन असपा
- महमूद हसन लोकदल
- दिलशाद अहमद एआईएमआईएम
- धर्मेन्द्र कुमार पीपीआईडी
- योगेन्द्र शंकर शर्मा एनसीपी
- पृथ्वीराज सिंह राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य)
- उर्मिला राजपूत राष्ट्रीय क्रांति पार्टी
- आशीष कुमार राष्ट्रीय जन नायक पार्टी
- राहुल भाटी राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी
- सुमन लोधी निर्दलीय
- मोहम्मद यूनुस निर्दलीय
- गीता रानी शर्मा निर्दलीय
- संजीव कुमार निर्दलीय
- राहुल कुमार निर्दलीय
07:43 AM, 10-NOV-2020
भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
सदर सीट से भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन के बाद गत तीन नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। उपचुनाव में मुख्य दलों के अलावा अन्य पार्टियों व निर्दलीयों को मिलाकर कुल 18 प्रत्याशी मैदान में थे। अब मतदान का परिणाम आज आना है।
07:36 AM, 10-NOV-2020
बुलंदशहर में मतगणना की सभी तैयारियां पूरी
बुलंदशहर में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज सभी 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। नई मंडी परिसर में आज आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके लिए 21 टेबल लगाई गई हैं, 28 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। सोमवार शाम डीएम और एसएसपी ने भी मतगणना स्थल का जायजा लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
07:26 AM, 10-NOV-2020
मतगणना स्थल पर सात पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए
बुलंदशहर और मल्हनी की मतगणना तीन-तीन हॉल में होगी। मतगणना स्थलों के बाहर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल पर सात पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं।
07:21 AM, 10-NOV-2020
प्रत्येक मतगणना हॉल में अधिकतम सात टेबल लगाए गए
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में अधिकतम सात टेबल लगाए गए हैं।
07:13 AM, 10-NOV-2020
88 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
नौगांवा सादात में 14, बुलंदशहर में 18, फिरोजाबाद के टूंडला में 10, उन्नाव के बांगरमऊ में 10, कानपुर देहात के घाटमपुर में 6, देवरिया में 14 और जौनपुर के मल्हनी में 16 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।