Breaking News

JDU के इन मंत्रियों को कड़ी चुनौती , तीन पर आरजेडी, दो पर कांग्रेस, एक पर एलजेपी आगे

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर 3737 प्रत्याशी मैदान में है, जहां वोटों की गिनती आज हो रही है. ऐसे में नीतीश सरकार के 31 मंत्रियों में 26 विधानसभा के सदस्य हैं, जिनमें से 24 मंत्री किस्मत आजमाने मैदान में उतरे हैं. बिहार सरकार के दो दर्जन मंत्रियों में से 14 मंत्री जेडीयू कोटे से हैं जबकि 10 मंत्री बीजेपी कोटे के हैं. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी की भी साख दांव पर लगी है. इसके अलावा दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह प्राणपुर में बीजेपी के टिकट पर हैं जबकि दिवंगत मंत्री कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत बाबूबरही से जेडीयू की प्रत्याशी हैं. नीतीश सरकार के इन मंत्रियों को महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है.

जेडीयू कोटे के 14 मंत्री की साख दांव पर

दिनारा: जय सिंह पीछे चल रहे हैं
दिनारा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के सहकारिता मंत्री जय सिंह मैदान में है जबकि आरजेडी से विजय मंडल यहां से प्रत्याशी हैं. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और संघ प्रचारक रहे राजेंद्र सिंह ने एलजेपी से टिकट पर है. 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू-आरजेडी साथ थे, लेकिन जय सिंह को यहां से जीतने में पसीने छूट गए थे. जेडीयू के जय कुमार सिंह महज 2691 मतों से जीते थे.

दिनारा सीट पर एलजेपी के राजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं और आरजेपी के प्रत्याशी विजय मंडल दूसरे नंबर पर चल रहे हैं जबकि जय सिंह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. जहानाबाद: कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा पीछे चल रहे
जहानाबाद विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल मानी जाती है. यहां से नीतीश सरकार शिक्षा मंत्री और जेडीयू नेता कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा चुनावी मैदान में उतरे हैं. वर्मा 2015 में घोसी सीट से चुनाव मैदान थे और जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे. हालांकि, इस बार उन्होंने सीट बदल दी है और जहानाबाद से मैदान में है, जिनके खिलाफ आरजेडी से कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव और एलजेपी प्रत्याशी इंदु देवी कश्यप किस्मत आजमा रहे हैं. 2015 में जहानाबाद से सुदय यादव के पिता मुद्रिका सिंह यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन डेंगू के चलते उनका निधन हो गया है. इसके बाद सुदय यादव यहां से उपचुनाव में विधायक चुने गए हैं. आरजेडी प्रत्याशी सुदय यादव आगे चल रहे हैं
.

इसे भी पढ़ें : खुद को बिहार का सीएम घोषित करने वाली पुष्पम प्रिया दोनों सीटों पर हार रही चुनाव

जमालपुर: शैलेश कुमार
जमालपुर विधानसभा सीट पर बिहार सरकार मंत्री और जेडीयू नेता ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार मैदान में हैं. इस बार महागठबंधन से यहां कांग्रेस के डॉ अजय कुमार सिंह हैं. एलजेपी से दुर्गेश कुमार सिंह किस्मत आजमा रहे हैं. शैलेश कुमार 2015 और 2010 का विधानसभा चुनाव एलजेपी को को हरा कर जीते हैं. शैलेष के सामने लगातार चौथी बार सीट निकालने की चुनौती है.

राजपुर: संतोष कुमार निराला पीछे चल रहे
बक्सर जिले की राजपुर विधानसभा (सुरक्षित) सीट से नीतीश सरकार के परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला मैदान में है. जेडीयू नेता संतोष कुमार निराला लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, कांग्रेस के टिकट पर विश्वनाथ राम और एलजेपी से निर्भय कुमार निराला की साख दांव पर है.

कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं :

नालंदा: श्रवण कुमार आगे चल रहे
नालंदा सीट से जेडीयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किस्मत आजमा रहे हैं, जिनके खिलाफ कांग्रेस के गुंजन पटेल, एलजेपी के रामकेश्वर प्रसाद और आरएलएसपी के सोनू कुमार मैदान में हैं. कांग्रेस प्रत्याशी गुंजन पटे आगे

हथुआ: रामसेवक सिंह पीछे चल रहे
हथुआ जेडीयू नेता और राज्यमंत्री रामसेवक सिंह से चुनाव मैदान में हैं. वहीं, आरजेडी से राजेश सिंह कुशवाहा और एलजेपी के रामदर्शन प्रसाद उर्फ मुन्ना किन्नर किस्मत आजमा रहे हैं. रामसेवक लगातार दो बार यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं और तीसरी बार मैदान में हैं. यहा से आरजेडी प्रत्याशी रुझानों में दो हजार मतों से आगे चल रहे हैं. सुपौल: बिजेंद्र प्रसाद

यादव आगे चल रहे
सुपौल विधानसभा सीट से ऊर्जा मंत्री और जोडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव आठवीं बार विधायक बनने के लिए मैदान में हैं. महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के टिकट पर मिन्नतुल्लाह रहमानी उन्हें टक्कर दे रहे हैं. वहीं एलजेपी ने प्रभास चंद्र मंडल को यहां से उतारा है. बिजेंद्र प्रसाद इस सीट से साल 1990 से लगातार जीतते आ रहे हैं. जेडीयू प्रत्याशी बिजेंद्र यादव चार हजार से आगे चल रह।

सिंहश्रर: रमेश ऋषिदेव आगे चल रहे हैं
मधेपुरा जिले की सिंहेश्वर विधानसभा सीट से बिहार सरकार में अनुसूचित जाती एवं जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव जेडीयू के चुनावी मैदान में हैं. वहीं, आरजेडी ने चंद्रहास चौपाल को यहां से उतारा है.यहां से जेडीयू प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

सिकटा : खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद आगे चल रहे हैं
सिकटा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद जेडीयू के टिकट चुनावी मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से भाकपा (माले) के टिकट पर वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां जेडीयू प्रत्याशी मामूली वोटों से आगे चल रहे हैं.

लौकहा: लक्ष्मेश्वर राय आगे चल रहे हैं
लौकहा विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री जेडीयू के टिकट पर लक्ष्मेश्वर राय चुनावी ताल ठोक रहे हैं. वहीं, आरजेडी से भारत भूषण मंडल किस्मत आजमा रहे हैं.

रुपौली: बीमा भारती आगे चल रहे हैं
रुपौली विधानसभा सीट से नीतीश सरकार में गन्ना मंत्री और जेडीयू नेता बीमा भारती पिछले 15 सालों से लगातार चुनाव जीत कर आ रही है. इस बार उनका मुकाबला महागठबंधन में शामिल भाकपा माले के विकास चंद्र मंडल से है. जेडीयू प्रत्याशी करीब छह हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

बहादुरपुर: मदन सहनी मामूली वोटों से आगे
बहादुरपुर विधानसभा सीट से बिहार सरकार में खाद्य मंत्री और जेडीयू नेता मदन सहनी चुनाव लड़ रहे हैं. इनके सामने महागठबंधन के आरजेडी प्रत्याशी आरके चौधरी चुनावी मैदान में हैं. जेडीयू प्रत्याशी मदन सहनी करीब एक हजार मतों से आगे चल रहे हैं.

कल्याणपुर: महेश्वर हजारी आगे चल रहे हैं
कल्याणपुर विधानसभा सीट से योजना एवं विकास मंत्री और जेडीयू के महेश्वर हजारी मैदान में हैं. उनके सामने महागठबंधन से सीपीआई (माले) ने रंजीत राम को उतारा है. वहीं एलजेपी के सुंदेश्वर प्रसाद उर्फ मोना प्रसाद किस्मत आजमा रहे हैं. जेडीयू आगे चल रही है

बीजेपी कोटे के 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगीपटना साहिब: नंदकिशोर यादव पीछे चल रहे हैं
पटना साहिब सीट से पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव मैदान में है, जिनके खिलाफ कांग्रेस से प्रवीण सिंह किस्मत आजमा रहे हैं. नंदकिशोर यादव छह बार से विधायक हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

गया सीट: डॉ प्रेम कुमार आगे चल रहे :
गया टाउन विधानसभा सीट पर काफी रोचक मुकाबला होता नजर आ रहा है. बीजेपी के कद्दावर नेता और बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार मैदान में हैं, जिनके खिलाफ कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ मैदान में है. इसके अलावा आरएलएसपी से रणधीर कुमार और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी से निखिल कुमार हैं. सात बार के विधायक प्रेम कुमार का गया टाउन मजबूत गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार उनके सामने महागठबंधन के अखौरी ओंकार नाथ एक बड़ी चुनौती बन गए.