बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के लिए सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। बता दें कि शुरुआती रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही थी। हालांकि महागठबंधन बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और पिछड़ गया। इसका फायदा एनडीए को मिला और उसने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
लेकिन इस बीच तेजस्वी यादव के घर के बाहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। रुझानों की शुरुआत में जब RJD को बढ़त मिली तो इससे पार्टी के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और तेजस्वी के घर मछली लेकर पहुंच गए। कुछ समर्थकों के हाथ में तेजस्वी यादव की तस्वीर भी थी।

वही सोशल मीडिया पर भी कई तस्वीरें वायरल हो रही है। जिनमें देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव के घर के सामने आरडेजी के सैंकड़ों सपोर्टर खड़े हैं। किसी के हाथ में मछली है तो कई लोग उनकी फोटो लेकर खड़े हुए हैं।
बता दें कि बिहार में मछली को शुभ माना जाता है और यही वजह थी। कि समर्थक तेजस्वीर के घर हाथों में मछलियां लिए पहुंचे। इन लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ही बनेंगे। हालांकि तेजस्वी ने अपने सपोर्टर्स को घर के बाहर इकठ्ठा होने से मना किया है। इसके बावजूद उनके आवास के बाहर लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।