शाहजहांपुर : अपराधी पकड़ने व जरूरतमंदों की मदद करने के लिए पुलिसकर्मियों को अब इनाम भी मिलेगा। इसके लिए पूरे एक माह के कार्यों का आंकलन कराया जाएगा। पुलिसकर्मियों के बीच शुरु होने जा रही इस प्रतिस्पर्धा से अपराध पर भी अंकुश लगेगा साथ ही खाकी के प्रति जनता का विश्वास भी बढ़ेगा।
जिले में अपराध का ग्राफ कम करने के लिए एसपी एस आनंद ने यह पहल शुरू की है। उन्होंने प्रत्येक थाना स्तर पर एक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसमे पुलिस के अच्छे कार्यों का ब्योरा प्रतिदिन दर्ज होगा। थाना स्तर पर एक माह के आंकलन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को क्राइम मीटिंग में पुरस्कार दिया जाएगा। इससे उनका हौसला बढ़ेगा। आगे चलकर वो और भी बेहतर कार्य करने को प्रेरित होंगे।
एसपी की इस पहल में सभी सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारियों को भी शामिल किया गया है। जिले में जिस सर्किल का रिकॉर्ड बेहतर होगा, वहां के सीओ सम्मानित किए जाएंगे। वहीं, क्षेत्र में विवेचनाओं का बेहतर ढंग से और समय से निस्तारण करने पर भी पुलिसकर्मी सम्मानित होंगे। महिला पुलिसकर्मियों की भी हौसला अफजाई की जाएगी।