उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्र में धागा बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी थी कि, उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों के भी पसीने छूट गए. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घंटों मशक्कत करती रही, तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में लाखों के नुकसान होने की आशंका है. वहीं, कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है .
परतापुर थाना क्षेत्र में कुंडा इंडस्ट्रियल एरिया में अजय गर्ग की शिव शक्ति टेक्सटाइल नाम से फैक्ट्री है. यहां धागा बनाया जाता है. देर रात करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. धागा के आग पकड़ते ही यह विकराल हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, तब फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. वहां अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर कई मजदूर झुलस गए.
UP: गर्लफ्रेंड ने सिलबट्टे से कुचल दिया बॉयफ्रेंड का सिर, पूरा मामला जान कांप जाएगी रूह
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां देर रात तक जूझती रहीं. आग की चपेट में कुछ मशीनें भी आई हैं. लाखों के नुकसान की आशंका जताई गई है. उधर, दमकल अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में आग से बचाव को पानी की सुविधा नहीं थी. इसलिए भी शुरुआत में दिक्कत ज्यादा हुयी थी.
आपको बता दें कि, कानपुर के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रनिया इंडस्ट्रियल इलाके में रात 3:00 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संदिग्ध परिस्थितियों में बंद पड़ी रिफाइनरी फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री तेज आग के लपट आ गयी. आग की लपटें देख सुरक्षाकर्मी ने दमकल विभाग को सूचना देने के साथ ही फैक्ट्री मालिक को भी मामले की पूरी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही जैनपुर स्थित फायर कार्यालय से एक के बाद एक 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई. दमकल कर्मियों को आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.