Breaking News

दनादन फायरिंग करना व्यवसायी को पड़ा महंगा, जाने क्या है पूरा मामला

चोलापुर थाना के दानगंज बाजार में व्यवसायी के परिवार ने दीपावली की रात लाइसेंसी असलहे से कई राउंड हवाई फायरिंग की। इस दौरान वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया। मामला SSP अमित पाठक के संज्ञान में आते ही मुकदमा दर्ज कर रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए DM को रिपोर्ट भेजी गयी है। फिलहाल, रिवाल्वर के साथ 16 कारतूस जब्त किया गया है।

पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर की गई फायरिंग
दानगंज निवासी अजय बरनवाल के लाइसेंसी रिवाल्वर से उनके भाई अरुण कुमार और बेटे हर्ष कुमार बरनवाल ने हवाई फायरिंग की। हर्ष ने वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया। इस संबंध में दानगंज चौकी से कोई कार्रवाई न होता देख SSP अमित पाठक ने चोलापुर थानाध्यक्ष को जमकर फटकार लगायी।

UP: भाजपा विधायक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान

सोमवार को दानगंज चौकी इंचार्ज अजय यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि लाइसेंस की वैधता फरवरी में खत्म हो चुकी है। इस बारे में पूछे जाने पर दानगंज चौकी प्रभारी अजय यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।