Breaking News

इन दो बैंकों के खाता धारक हो गए बर्बाद, RBI ने लगाई पैसें निकलने पर पाबंदी

लक्ष्मी विलास बैंक के बाद अब भारतीय रिजर्व बैंक ने महाराष्ट्र के जालना जिले में मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक पर पाबंदी लगा दी है. यानी अब इस बैंक के ग्राहक कैश पेमेंट और कर्ज का लेनदेन नहीं कर पाएंगे. आपको बता दें कि, RBI ने ये पाबंदी 6 महीने के लिए लगाई है, इस सरकारी बैंक के ग्राहक अब खातों से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. और नई जमा राशि स्वीकार करने पर भी पाबंदी लगाई है. अब कोई भी व्यक्ति पेमेंट नहीं कर सकेगा और न ही किसी तरह का भुगतान करने को लेकर समझौता कर सकेगा.

RBI ने दी जानकारी-

मंता अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के बारे में आरबीआई ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि, इस बैंक को कुछ निर्देश दिए हैं, जो 17 नवंबर 2020 को बैंक बंद होने के बाद से छह माह तक प्रभावी होंगे.

इन निर्देशों के अनुसार, यह बैंक आरबीआई की परमिशन के बिना कोई भी लोन या उधार नहीं दे सकेगा. इसके साथ ही पुराने लोन का नवीनीकरण और कोई निवेश नही किया जा सकेगा.जानकारी की मानें तो, केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र के संकटग्रस्‍त लक्ष्‍मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में डालकर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि, बैंक को 16 दिसंबर तक के लिए मोरेटोरियम के तहत रखा गया है. केंद्र ने बैंक के ग्राहकों की निकासी सीमा भी निर्धारित कर दी गई है.

सच्चे मित्र की ऐसे करे पहचान ! वक़्त के साथ बदला है नजरिया

25 हजार से ज्‍यादा निकाले पर चाहिए RBIकी मंजूरी-

वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि, लक्ष्‍मी विलास बैंक को बीआर एक्‍ट की धारा-45 के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी गई एप्‍लीकेशन के आधार पर मोरेटोरियम के तहत रखा गया है. मोराटोरियम लागू रहने तक बैंक जमाकर्ता को 25 हजार रुपये से अधिक का पेमेंट नहीं कर सकता है. इससे ज्‍यादा के पेमेंट के लिए बैंक को रिजर्व बैंक से अनुमति लेनी होगी. साथ ही केंद्रीय बैंक के लिखित आदेश पर लक्ष्‍मी विलास बैंक निर्धारित सीमा से ज्‍यादा का भुगतान कर सकता है.

94 साल पुराना बैंक-

एलवीएस बैंक का गठन 1926 में हुआ था. देशभर में बैंक की 16 राज्यों में 566 शाखाएं और 918 एटीएम चल रहे हैं. बैंक ने अपने ग्राहकों को भरोसा दिया था कि, मौजूदा संकट का उनकी जमाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंक ने कहा था कि, 262 फीसदी के तरलता सुरक्षा अनुपात (एलसीआर) के साथ जमाकर्ता, बॉन्डधारक, खाताधारक और लेनदारों की संपत्ति पूरी तरह सुरक्षित है.