Breaking News

यूपी का छिछोरा थानेदार ,गंदी बात से परेशान महिला दारोगा ने खोल दी पोल

शामली-कैराना महिला एंटी रोमियो प्रभारी ने कैराना एसएचओ पर लगाये गंभीर आरोप SHO कैराना प्रेमवीर राणा पर उत्पीड़न का आरोप स्टाफ के सामने महिला प्रभारी को कहते है निकम्मा। प्रदेश की योगी सरकार महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश भर में नारी शक्ति अभियान चला रही है। और प्रत्येक थाने पर नारी शक्ति को धार देने के लिए एक एंटी रोमियो प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें : अब शादी में 200 के बजाय 50 गेस्ट ही होंगे शामिल

जिसकी देख-रेख में गलियों व घरो में जाकर महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है। लेकिन शामली के कैराना में खुद प्रभारी भी सुरक्षित नही है। एंटी रोमियो प्रभारी अंजू ने एसएचओ कैराना पर गंभीर आरोप लगाए है। एसएचओ कैराना प्रेमवीर राणा पर पीड़िता ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। अंजू का आरोप है कि वह उससे निर्धारित समय से ज्यादा समय तक ड्यूटी कराते है।

उसके बावजूद भी एसएचओ उसको नसीहत करते है और स्टाफ के सामने कामचोर ,निकम्मा कहते है। दरअसल अंजू कैराना कोतवाली थाने में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। कैराना कोतवाली में अंजू को नारी सशक्तिकरण में एंटी रोमियो प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है। जिसे अंजू बाखूबी निभा रही है। लेकिन एसएचओ बिना किसी रीजन के उनका शोषण कर रहे है.