कौन बनेगा करोड़पति-12 में आईपीएस ऑफिसर मोहित शर्मा गर्ग ने 1 करोड़ जीते. इसी के साथ केबीसी को इस सीजन का दूसरा करोड़पति मिला. कुछ रोज पहले ही कम्युनिकेशन्स अफसर नाजिया नसीम पहली करोड़पति बनी थीं. अब मोहिता शर्मा सीजन का दूसरा बड़ा नाम हैं. वे आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं.
आपको बता दें कि, साल 2017 बैच की ये आईपीएस अधिकारी काफी उत्साह से अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं. उनका ये जोश कौन बनेगा करोड़पति के इस एपिसोड के प्रोमो में भी दिखा है, मोहिता ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर रुशल गर्ग से शादी की है, जो जम्मू-कश्मीर कैडर से ही आते हैं.
वैसे वे मूल तौर पर चंडीगढ़ से हैं.मोहिता शर्मा, जो जम्मू-कश्मीर में तैनात एक आईपीएस अधिकारी हैं, बड़ी रकम जीतने के बाद निश्चित रूप से बहुत खुश हैं. करोड़पति बनने के बाद उन्होंने 12 रुपये वाली मैगी खरीदी, जिसमें से दो मसाले के पैकेट निकले. उसको देखकर वो और खुश हो गईं. हर किसी को उम्मीद रहती है कि अंदर से एक अतिरिक्त मसाला निकले. लेकिन यह सपना मोहिता शर्मा का साकार हुआ.
कैसे करें Gayऔर Lesbians की पहचान, जानें अपना Sexual Orientation
आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा ने गजब का पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि उन्हें पैकेट में दो पाउच मिले. उन्होंने यह भी लिखा कि भगवान आज उन पर मेहरबान है और उसने कभी नहीं सोचा था कि वह भाग्यशाली होगी. उन्होंने लिखा, ‘KBC12 जीतने के बाद, 1 पैकेट में 2 मसाला पाउच मिले. कभी सोचा भी नहीं था कि यह इतना भाग्यशाली होगा. भगवान आज दयालु हैं.’
उनके ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने यह पोस्ट 18 नवंबर को किया था, जिसके अब तक 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे कमेंट किए…
मोहन शर्मा गर्ग कौन बनेगा करोड़पति 12 पर करोडपति बनने वाली दूसरी प्रतियोगी हैं. इससे पहले नाज़िया नसीम ने शो में एक करोड़ रुपये जीते थे.