Breaking News

लंभुआ सुल्तानपुर में अंगद सिंह ने फिर किया अंगद वाला काम

वाजिद हुसैन फारूकी

सुल्तानपुर। लंभुआ इलाके का एक नाम है अंगद सिंह जो इन दिनों समाजसेवा को लेकर सुर्खियों में है। वहीं, अंगद सिंह जिन्होंने अपनी जुड़वां बेटियों की बारहवीं को यादगार बनाया था अब उन्होंने मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठ जनों को सम्मनित कर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश की है।

सालभर पहले जुड़वा बेटियों के जन्म पर देवरी गांव के अवनीश उर्फ अंगद सिंह ने बड़ा भोज किया था और समाज में मैसेज दिया था कि बेटे और बेटी में कोई फर्क नही है बेटियां भी कम नही है उस वक़्त अंगद सिंह की दरियादिली को लोगों ने खूब सराहा था। अब अंगद सिंह ने बदलते दौर में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल को पेश करते हुए लंभुआ क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों को सम्मानित कर कौमी एकता का संदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें: एक हफ्ते में तीसरी बार गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मोदी शहर..

लंभुआ क्षेत्र के देवरी गांव में मुस्लिम वरिष्ठजनों को सम्मानित करने का सिलसिला लंबे समय तक चला। समाजसेवी अंगद सिंह ने लंभुआ, भदैयां, प्रतापपुर कमैचा क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के वरिष्ठजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाजसेवी श्री सिंह ने कहा कि समाज में जो सम्मान का पात्र है उसे सम्मान मिलना चाहिए। हमारी तहजीब रही है कि जाति समुदाय से ऊपर उठकर काम करे। धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की कोई कितनी भी कोशिश करें, लेकिन हम धार्मिक सद्भाव बिगड़ने नहीं देंगे। सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है। इस मौके पर सम्मान पाने वालों में हाजी जाहिद हुसैन फारुकी, मौलाना उस्मान, अली अहमद, असकल बाबा, सय्यद मेहताब, एजाज खान, वाहिद खान, अनीश अहमद फारूकी, प्रधान सरफराज अहमद, सैयद लल्लन, गुलाम दस्तगीर कादरी, जावेद अंसारी, अनीस अहमद, खुर्शीद अहमद, शादाब अंसारी, सरताज फारुकी, सलमान जावेद राइन, उस्मान इदरीशी, जाफर सिद्दीकी आदि है ।