HAPPY BIRTHDAY SUSHMITA: सिनेमा जगत की हॉट एक्ट्रेस सुष्मिता सेन गुरुवार को अपना 45वां जन्मदिन मना रही है. सुष्मिता सेन के सोशल मीडिया पर लाखों करोड़ों फैंस है जो उन्हें फॉलो करते है. आपको बता दें सुष्मिता सेन 1994 में मिस इंडिया और ब्रह्माण्ड सुन्दरी का खिताब जीता था. मिस इंडिया स्पर्धा में सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय को हराया था. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री कर अपना करियर शिखर तक पहुँचाया था. हालांकि अब वो फिल्मों से दूर है और एक सिंगल पेरेंट के तौर पर बेहद खुश नजर आ रही है. दरअसल सुष्मिता सेन ने सिंगल पेरेंट बनकर हर किसी को चौंका डाला था.
यह भी पढ़ें: IPS मोहिता शर्मा ने बताया KBC में करोड़पति बनने का राज…
25 साल की उम्र में लिया था सिंगल मदर बनने का फैसला
सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद ले रखा है और उनके साथ बेहद खुश है. हैदराबाद के एक वैद्यब्राह्मण परिवार में जन्मीं सुष्मिता के पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थे और उनकी मां दुबई बेस्ड स्टोर में ज्वेलरी डिजाइनर थीं. इसके बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड में अपनी अलग अलग पहचान बन गई और पीछे मुडक़र कभी नहीं देखा. अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म आंखें के लिए उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार , आदित्य पंचोली और परेश रावल ने सह-अभिनय किया.अब तक, उनकी सबसे बड़ी हिट 2004 की फिल्म मैं हूं ना थी , जिसमें उन्होंने शाहरुख खान की प्रेम रुचि के रूप में अभिनय किया था।
आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें …
- सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने वाले दिन जो ड्रेस पहनी थी वो डिजायनर नहीं थी बल्कि इसे उन्होंने एक स्थानीय टेलर की दुकान पर सिलवाया था। वहीं उन्होंने जो सफेद रंग के दस्ताने पहने थे उन्हें उनकी मां ने मौजों से बनाया था।
- मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता ने बॉलीवुड की ओर रुख किया। दस्तक के जरिए उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें सफलता मिली तमिल फिल्म रत्चगन से। इसके बाद रिलीज हुई सिर्फ तुम के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।