Breaking News

झांसी: फूट-फूट कर रोई महिला सिपाही, बोली- पुलिस अफसरों ने बेटे को बना दिया ‘गुंडा’

झांसी: यूपी में एक सिपाही महिला अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है लेकिन उसकी अपने ही विभाग में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जबकि वह पिछले 40 सालों से महिला सिपाही विभाग में कार्यरत है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि उसकी पुलिस महकमें में कंही भी सुनवाई नहीं हो रही है. इंसाफ न मिलने पर महिला पुलिसकर्मी एसएसपी कार्यालय पर ही फूट-फूट कर रोने को मजबूर हो गई है.

यह भी पढ़ें: UPSESSB ने TGT, PGT शिक्षकों की भर्ती रद्द, जानिए क्या है वजह

ये है पूरा मामला ?

आपको बता दें मामला झांसी जिले का है जहां पुलिस विभाग में कार्यरत महिला सिपाही आयशा ने पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है कि उसके दिल्ली में पढ़ने वाले इंटर के छात्र बेटे को पुलिस ने मारपीट के मामले में गुंडा बना दिया. महिला सिपाही का दावा है कि पहले दबंगों ने उसके बेटे को सरेआम पीट पीटकर बदहवास कर दिया.

यह भी पढ़ें: International Men’s Day:जानिए कैसे एक इन्सान का जन्म दिवस बना अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस

इसके बाद दबंगों पर कार्रवाई की बजाय झांसी पुलिस ने उसके होनहार बेटे पर ही गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर दी. इतना ही नहीं इस पूरे मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि इंटर के छात्र को पीटने वाले दरोगा के बेटे हैं और पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुआ छात्र साहिल महिला पुलिसकर्मी का बेटा है. नवाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली इस महिला सिपाही ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने जिस विभाग की ईमानदारी और मेहनत से 40 साल सेवा की उसी विभाग के अफसरों ने उसके बेटे पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर उसको गुंडा बना डाला.