रिपोर्ट- अखिलेश सैनी, बलिया
यूपी में भ्रष्टाचार किस तरह से प्रभावी है इसका जीता जागता उदाहरण है बलिया का जिला अस्पताल। बलिया के जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार और जाँच के नाम पर अवैध वसूली का गोरख धन्धा फल फूल रहा है। अस्पताल में बच्चे की जांच कराने पहुंचे एक युवक ने अस्पताल के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रति मरीज से 50 रूपये लेकर ब्लड की जांच किया जाता है। दरअसल चिकित्सक के परामर्श पर ब्लड जांच के लिए मामा अपने नन्हे भांजे को लेकर महिला जिला अस्पताल में आया। जहां एक रुपये की पर्ची लेकर ब्लड जांच कराने पहुंचा। आरोप है कि जांच के नाम पर कर्मचारी अवैध वसूली करते है और 50 रुपये मांगे वही जो जांच महंगी है उसे प्राइवेट पैथलॉजी पर भेजते है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित मामा महिला सीएमएस से गुहार लगाने पहुंचा तो सीएमएस ये कह कर निकलते बनी कि हमे इसके बारे में कुछ नही पता। आरोप है कि गुहार लगाने के बाद महिला सीएमएस कार्यालय छोड़कर फ़रार हो गयी।
बताया कि ओम अल्ट्रासाउंड में मरीजों को जाँच के लिए महिला हॉस्पिटल के कर्मचारी भेजते है जो प्राइवेट है। आप को बताते चले कि महिला हॉस्पिटल के कर्मचारी हैं ओम अल्ट्रासाउंड के मालिक मनोज राय।
इसे भी पढ़ें: इस तारीख के बाद सीज हो जाएगा ग्राम प्रधान का खाता, नहीं निकाल पाएंगे 1 भी पैसा..
ज्ञात हो कि इस तरह के मामले महिला चिकित्सालय में अक्सर देखने को मिलते है। मंत्री, विधायक और जिला प्रशासन अक्सर निरीक्षण के लिए आते है बावजूद अस्पताल में हर बात बात पर मरीजो से अवैध वसूली का धंधा फल फूल रहा है जो कही न कही सरकार को बदनाम करने की साजिश है।