अपनी घातक गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 13वें सीजन के क्वालिफायर 2 तक पहुंचाने वाले स्टार गेंदबाज अफगानिस्तान के राशिद खान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और फैंस से पहेली पूछी. जिस पर कई फैंस ने उन्हें मजेदार जवाब दिए. दरअसल राशिद ने अपनी एक आईने वाली ऐसी सेल्फी शेयर की, जिसमें उनके पीछे भी आईना होने के कारण उनके कई सारे प्रतिबिंब नजर आ रहे हैं.

इस स्टार गेंदबाज ने फैंस से पूछते हुए कहा कि राशिद के दो आगे राशिद, राशिद के दो पीछे राशिद, बोलो कितने राशिद. उनकी इस पहेली पर फैंस ने जवाब देते हुए कहा कि कुल पांच राशिद है और एक राशिद को भारतीय क्रिकेटर बना दो.
सलमान के घर में पहुंचा कोरोना, दहशत में खान परिवार
वहीं एक फैन ने कहा कि कल्पना करो कि एक टीम में इतने सारे राशिद हो. तो दूसरे फैन ने कहा कि ऐसा होने पर 20 ओवर राशिद फेकेंगे और सामने वाली टीम का स्कोर ज्यादा से ज्यादा 80 रन होगा. वहीं एक फैन ने कहा कि चार राशिद की जरूरत नहीं है. एक ही करामाती खान सब पर भारी है.

आईपीएल के इस सीजन में राशिद खान के प्रदर्शन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 344 रन देकर 20 विकेट लिए. हैदराबाद क्वालिफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी.
दिल्ली के खिलाफ क्वालिफायर 2 में दो वह सिर्फ एक विकेट ही ले पाए थे, मगर लीग स्टेज पर उन्होंने दिल्ली के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली थी. 27 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में उन्होंने 7 रन देकर 3 विकेट लिए थे, जो इस सीजन का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.