मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर चार आदिवासी बहुल जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के लिए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना की वर्चुअल लांचिंग करते हुए पोस्टर विमोचन किया। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 3 किश्तों में 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं एक्ट्रेस खुशबू सुंदर का हुआ भयानक एक्सिडेंट
जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन किश्तों में नकद सहायता दी जायेगी। इनमें पहली किश्त गर्भावस्था के रजिस्ट्रेशन के समय 1000 रुपये की दी जाएगी। 6 महीने पूरे होने पर दूसरी किश्त 2000 रुपये की दी जाएगी। इसके बाद बच्चे के जन्म, टीकाकरण का पहला चरण पूरा होने पर 2000 की तीसरी किश्त दी जाएगी। इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना के तहत 1000 का अतिरिक्त लाभ भी प्रसव के दौरान दिया जाएगा।
इसके लिए आधार कार्ड या कोई पहचान संबंधी दस्तावेज जरुरी होगा या फिर बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक की फोटो कॉपी दिखानी होगी। इसके अलावा पीएचसी या सरकारी अस्पताल से जारी स्वास्थ्य कार्ड भी दिखाकर यह वित्तीय सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इस वर्चुअल समारोह में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, मंत्री प्रमोद जैन भाया, मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित कई बड़े ऑफीसर मौजूद रहे।