Breaking News

Pratapgarh जिले में इतिहास का सबसे बड़ा दर्दनाक हादसा

लखनऊ – प्रयागराज हाइवे पर खड़ी ट्रक में बारातियों से भरी बोलेरो जीप घुसने से 14 बरातियों की मौत से हड़कंप मचा है। मरने एक ही परिवार के बताए जा रहे है जिसमें में बच्चें भी है। गुरुवार को देर रात नवाबगंज इलाके के शेखापुर गॉव से लौट रहे बारातियों की बोलेरों जीप करीब 11.45 बजे बड़े हादसे का शिकार हो गयी ।

हादसा मानिकपुर थाना इलाके के देशराज के इनारा के निकट हुई । बारातियों से भरी बोलेरों जीप पहले से पंचर ट्रक में पीछे से जा घुस गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आधी बोलेरो के परखचे उड़ गए। पुलिस ने जेसीबी से बारातियों की लाशों को निकलवाया। मरने वालों में आठ पुरुष और छह बच्चे है। जिनके नाम बबलू 22, दिनेश 40, पवन 10, दयाराम 40, अमन 7, राम समुझ 40, अंश 9, गौरव कुमार 10, नानभइया 55, सचिन 12, हिमांशु 12, मिथिलेश कुमार 17, अभिमन्यु 28, पारसनाथ 40 है।ड्राइवर को छोड़ मरने वाले एक परिवार के ही बताए जा रहे है। जो कि कुंडा कोतवाली के जिर्गापुर के रहने वाले है।

इसे भी पढ़ें: मन्नरत पूरी होने पर इस बंदे ने दान दिए 700 करोड़, कोच्चि के चोट्टानिक्कारा मंदिर में चढ़ाया दान

बताया जा रहा है कि सन्तराम यादव के बेटे की बारात में शामिल सभी लौट रहे थे। सूचना पर एसपी अनुराग आर्य दल बल के साथ मौके पर पहुँच गए है। दुल्हन से पहले पहुचीं 14 लाशें जिर्गापुर में दुल्हन के आने की खुशी में महिलाएं मंगलगान में व्यस्त थी कि सुबह होगी और नई बहू आएगी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था । नियति खुशियों का रास्ता रोके खड़ी हो गई मौत और खुशियों से पहले चौदह अपनो की मौत की सूचना ने प्रतापगढ़ में कोहराम मचा दिया।