अयोध्या नगरी में आज से बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. ये निर्णय पुलिस और प्रशासन ने लिया है. रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा के मेले को लेकर यह कदम उठाया गया है. आसपास के ज़िलों में भी अलर्ट कर दिया गया है. ज़रूरत के हिसाब से दूसरे ज़िलों में भी ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. अगले कुछ दिन तक यही व्यवस्था लागू रहेगी. गौरतलब रहे कि राममंदिर भूमि पूजन के बाद से अयोध्या में दशर्न के लिए दूसरे ज़िलों से आने वालों की तदाद खासी बढ़ गई है.
हाइवे चालू पर बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक-
अयोध्या के कमिश्नर ने कहा कि, परिक्रमा मेले को देख कर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाए, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग को पूर्ण रूप से चलने दिया जाए. बाहर के लोग न आए और कोविड प्रोटोकाल का पालन पूरी तरह से कराया जाए. स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर ही त्योहार मनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा जाए.
Gorakhpur:सड़क पर बिखरे 2000 और 500 के नोट, लूट के लिए उमड़ी भीड़
वहीं पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव गुप्ता ने कहा कि आज से ही अयोध्या में रूट डायवर्जन हो जाएगा. 20 नवंबर से दूसरे ज़िलों में डायवर्जन किया जाएगा. बाहर के लोगों को किसी भी कीमत पर अयोध्या में आने की अनुमति नहीं होगी. अयोध्या के रौनाही टोल प्लाजा पर ज्यादा भीड़ एकत्र होती है, इसलिए ऐसे इंतज़ाम किए गए है ताकि कि यहां भीड़ न होने पाए.
डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि, शासन के निर्देश के मुताबिक पूर्व में निर्णय लिया जा चुका है कि बाहरी लोग अयोध्या में बेवजह न आएं. कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए अपने घरों में त्योहार आदि मनाएं. छठ आदि का पर्व भी उसी तरह मनाया जाए इसके लिए साफ-सफाई नगर निगम की ओर से की जा रही है. वहीं इस आदेश का पालन कराने के लिए पुलिस और मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाई गई है.