Breaking News

मिसेज खान’ नहीं रहेंगी UPSC टॉपर टीना डाबी, फैमिली कोर्ट में दी तलाक की अर्जी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा की 2015 बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी और उनके पति आईएएस अतहर खान ने तलाक के लिए अर्जी दी है। बता दे कि दोनों ने जयपुर की एक पारिवारिक अदालत में आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी है। टीना डाबी और अतहर खान ने 2018 में शादी की थी। अदालत आने वाले दिनों में इस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करेगी।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थना पत्र में दोनों ने कहा है कि वे पिछले लंबे समय से अलग रह रहे हैं और अब वे अपने विवाह को आगे जारी नहीं रखना चाहते। इसलिए उन्होंने आपसी सहमति से  तलाक लेने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि टीना डाबी और अतहर खान दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 2018 में दोनों ने शादी की थी जो काफी चर्चा में रही थी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉपर रहीं टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी। अतहर कश्मीर के रहने वाले हैं जिन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। वर्तमान में टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं।

टीना के पति ने कुछ महीनों पहले उन्हें अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर से अनफॉलो कर दिया। हालांकि अभी दोनों एक-दूसरे को फॉलो कर रहे हैं। साथ ही टीना ने शादी के बाद अपने नाम के आगे खान नाम को भी हटाने के साथ अपने इंस्टाग्राम बायो से कश्मीरी बहु शब्द भी हटा दिया था।

इस समय दोनों जयपुर में तैनात हैं। टीना डाबी संयुक्त शासन सचिव वित्त ( कर) विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं।