Breaking News

ख़तरे में बाहुबली के भल्लालदेव की जान ,देखें-Video

बॉलीवुड की ब्लाकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव के किरदार को दर्शकों का खूब दिल जीता है. ये तमिल एक्टर राणा दग्गुबाती पैन इंडिया स्टार बन गए थे. इस किरदार को निभाने के बाद वे भारत ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. हाल में ही राणा दग्गुबाती ने एक चैट शो में अपने बारे में एक ऐसा खुलासा किया कि, सभी लोग चौंक गए.

आपको बता दें कि, चैट शो में उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य के बारे में बताया कि, ‘वे स्वास्थ्य की बड़ी समस्या का सामना कर चुके हैं. एक समय में उनकी हेल्थ कंडीशन इतनी खराब हो गई थी कि, उनकी जान जाने की नौबत आ गई थी. इस चैट शो पर राणा दग्गुबाती ने अपने हेल्थ को लेकर जो खुलासे किए हैं. उसे सुनकर शो के दर्शकों को चौंका दिया और कई फैंस इमोशनल भी हो गए.

अली फजल और ऋचा चड्ढा का अनोखा अपार्टमेंट,बोलें- मीडिया के कैमरों में कैद!

राणा दग्गुबाती की जान को 70 पर्सेंट का खतरा-

चैट शो में राणा ने कहा, ‘जब आपकी लाइफ फास्ट फॉरवर्ड में चल रही हो तभी अचानक एक पॉज बटन आ जाता है. मुझे बीपी की प्रॉब्लम थी, मेरे हार्ट के चारों ओर कैल्सिफिकेशन था और किडनी भी फेल होने को थीं. इस कंडीशन में 70 पर्सेंट चांस स्ट्रोक और हेमरेज के थे और 30 पर्सेंट तो जान जाने का खतरा था.’

इससे पहले इंडिया टुडे की एक खबर में लिखा गया था कि राणा ने यह कहकर सबको चौंका दिया था कि ‘तुम्हें एक बात बताऊं? मुझे अपनी सीधी आंख से बिलकुल भी नहीं दिखता. मुझे सिर्फ़ अपनी एक आंख से दिखाई देता है’. राणा ने इस परेशानी के बावजूद ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो वाकई प्रेरणा लेने लायक है. सभी ने राणा के हौसले को सलाम किया. रिपोर्ट में बताया गया था कि राणा को ये परेशानी बचपन से ही थी, उन्हें सीधी आंख से दिखाई नहीं देता था.

राणा की आने वाली फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ 2021 की मकर संक्रांति पर रिलीज की जाएगी. इसमें पुलकित सम्राट, श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन ने भी अपने रोल किए हैं. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी.