रिपोर्ट: अतुल यादव
कासगंंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के सिढपुरा थाना इलाके में गत दिवस दस दिन पूर्व हुई लूट का जिले की एसओजी और इलाका पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। मुठभेड़ के दौरान दोनो लुटेरों के कब्जे से एक पिस्टल, तमंचा कारतूस के अलावा बाइक और नकदी बरामद की है। फिलहाल एएसपी ने दोनो लुटेरों को जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़े: छेड़खानी करना सिरफिरे को पड़ा महंगा, पुलिस के सामने चप्पल से हुई पिटाई..
दरअसल कासगंज जिले के महिला थाने में लूट का खुलासा करते हुए एएसपी आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि गत 13 नवबंर को बाइक सवार तीन लुटेरों ने पंप सेल्समैन बदन सिंह से एक लाख 84 हजार की नकदी हथियारों के बल पर लूट ले गये थे। इस घटना को एसपी ने चुनौती मनाते एस ओजी सर्विलांस और थाना पुलिस को खुलासे के लिए लगाया था। पुलिस टीम ने 22 नंबवर को पिथनपुर ईंट भटटा के समीप के समीप से दो लुटेरे प्रवेश निवासी शेरपुर, सोनू निवासी सेवका थाना अमांपुर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो अभियुक्तों ने पुलिस पर सीधी फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना वचाव करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पिस्पल, एक तमंचा और लूट में प्रयुक्त की गई बाइक के अलावा खाली खोखा कारतूस और लूट की बची हुई रकम में से 74180 रूपये बरामद किये हैं।