Breaking News

Pratapgarh: में दबंगों की ब्लैकमेलिंग का खूनी अंजाम

दबंगों की ब्लैकमेलिंग और प्रताड़ना से आजिज आईटी के छात्र धीरेंद्र उर्फ धीरू ने घर मे फांसी लगाकर किया आत्मदाह. सुसाइट नोट पर लिखा – मैं कायर नही हूँ, मैं चाहता हूं मेरी तरह कोई और न मरे, सॉरी पापा और फिर छात्र झूल गया फांसी के फंदे से ….

मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली इलाके के बेलहा गांव का है जंहा गांव के ही दबंगो से परेशान आईटी के छात्र ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। छात्र ने सुसाइड नोट में गांव के ही प्रदीप सिंह और उनके रिश्तेदार को अपनी मौत का वजह बताया।

LOVE JIHAD: दूसरी जाति और धर्म में विवाह करने वालों को भाजपा सरकार दे रही बड़ा इनाम

वही परिजनों का आरोप है की घटना के तीन बाद भी नाकाम योगी पुलिस नहीं की दबंगो की गिरफ्तारी. फिलहाल पुलिस का दावा है कि धीरेंद्र के सुसाइड से जुड़े हर पहलू पर जांच की जाएंगी मगर देखना यह होगा कि असली गुनाहगारों को सजा कब मिलती है .