सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लोको कॉलोनी स्थित रेलवे के माल ढुलाई सेंटर पर काम कर रहे सैकड़ों मजदूरों ने अव्यवस्थाओं से परेशान है साथ ही रेलवे पुलिस फोर्स पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए काम रोक दिया। मोटर वाहन एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह पदाधिकारियों के साथ आरपीएफ के शोषण के खिलाफ मजदूरों की हड़ताल में शामिल हुये। घंटो तक मजदूरो का हंगामा चलता रहा। बाहर से आई हुई रेलवे की लगभग 50 बोगियां खड़ी रही एक बोरी सामान भी बाहर नहीं आ सका।
दरअसल अफसरों से कार्यवाही की सहमति होने के बाद मजदूरों ने अपना काम शुरू किया। आरपीएफ पुलिस के शोषण गुंडागर्दी अवैध वसूली से आजिज आकर सैकड़ों मजदूरों ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ लोको कॉलोनी स्थित रेलवे माल ढुलाई सेंटर पर काम ठप कर दिया। काम ठप करने से जहाँ रेल महकमे में हड़कंप मच गया वही व्यापारियों के माथे पर भी पसीना आ गया। बातचीत में मजदूरों ने ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाहियों द्वारा ₹50 से लेकर हजार रुपए तक की वसूली किए जाने का गंभीर आरोप लगाया। रैक सेंटर पर पेयजल की व्यवस्था ना होने के कारण वाशिंग लाइन पर पानी पीने जाने वाले मजदूरों पर रेलवे पुलिस द्वारा पिटाई का भी गंभीर आरोप लगाया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया यहां रैक पॉइंट पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे ट्रक कायदे से खड़े नहीं हो पाते। रेलवे पुलिस द्वारा ट्रक चालकों व मोटर मालिक से एक से 2 हजार की अवैध वसूली की जाती है रुपया ना देने पर वाहन चालकों को तरह-तरह से परेशान किया जाता है। यहां आने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के लिए ना तो कहीं बैठने की व्यवस्था है न पेयजल का कोई इंतजाम है। यहां तैनात दर्जनों महिला मजदूरों द्वारा शौचालय ना होने, आराम की जगह न बनाए जाने व पुलिस कर्मियों द्वारा ₹50 प्रतिदिन की वसूली किए जाने का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़े: जहरीली शराब के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे यूपी सरकार :मायावती..
यहां महिलाओं का कहना है कि महीने में 800 से ₹1000 तक की अलग से वसूली रेलवे पुलिस द्वारा की जाती है। मजदूरों , वाहन चालकों व वाहन स्वामियों द्वारा रेलवे पुलिस के खिलाफ अवैध वसूली के गंभीर आरोपों का मामला शासन तक पहुंचाने के लिए आंदोलन रत दिखाई दे रहे। यहां मजदूरों व ट्रांसपोर्ट संचालकों ने बताया आने वाले समय में सांसद मेनका गांधी से मिलकर शोषण के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई जाएगी।