Breaking News

UP:धान बेचते समय दो किसान गुटों में हुआ बवाल, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिलें से एक मामला सामने आया हैं आपको बता दें कि, सरकारी धान क्रय केंद्र पर तौलने की समस्या को लेकर धान खरीदनें आये किसानों के दो पक्षों के बीच घमासान टकराव हो गया. इस टकराव में दोनों पक्षों से जमकर लाठी – डंडे चलाये गए, जिसमें एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अरबपति अडानी की कंपनी का बदल गया नाम, जानिए क्यों

मिली जानकारी के मुतातिक आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोतवाली बदोसराय क्षेत्र स्थित धान क्रय केंद्र से एक मामला सामने आया हैं जिसमें धान तौलने को लेकर धान लेकर आये किसानों के दो पक्षों के बीच कहा सुनी हो गयी और फिर घीरे- घीरे ये कहासुनी ने विकराल रूप धरण कर लिया. जिसमे एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया और वहीँ दूसरी ओर सीएचसी सिरौलीगौसपुर में चार घायलों का इलाज चल रहा है.