यूपी के बलरामपुर में पत्रकार और उसके साथी को ज़िंदा जलाने की घटना पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर. याचिका में घटना की एसआईटी जांच की मांग की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गौरव द्विवेदी ने ये याचिका दाखिल की. यूपी के बलरामपुर में परसों पत्रकार और उसके साथी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी.
दरअसल मृतक की पत्नी विभा सिंह का कहना है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है कि अगर दो दिन में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुए तो वो डीएम ऑफिस के सामने दो बेटियों के साथ आत्मदाह करेंगी. पत्नी का कहना है कि राकेश सिंह कोई बड़ी खबर लिख रहे थे, उन्होंने गांव की महिला प्रधान सुशीला देवी और उनके बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है. हमें पुलिस पर भरोसा नहीं हैं. पुलिस के पास एप्लीकेशन लेकर जाइए तो बिना पैसे के काम करती नहीं. हमें एंबुलेंस तक नसीब नहीं हुई. अगर 2 दिन के अंदर खुलासा नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे और डीएम ऑफिस के बाहर दोनों बेटियों के साथ आत्म दाह कर लेंगे. हमको न्याय नहीं मिला तो.
इसे भी पढ़े: सुल्तानपुर: समाजवादी पार्टी ने कसी कमर, मतदाताओं से किया जनसंपर्क
सदर विधायक ने मृतक के परिवार को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी दो दिन में होगी और नौकरी के साथ-साथ आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार राजी हुआ. बता दें कि मौत से पहले राकेश सिंह ने अपने बयान में कहा था कि वो अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाना चाहते थे. गांव के प्रधान समेत कई लोगों ने मिलकर जला दिया. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर फिलहाल पूछताछ कर रही है.