जनपद -कौशांबी यूपी
रिपोर्टर – अखिलेश कुमार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में दिल्ली हावड़ा रेलवे रूट के सिराथू रेलवे स्टेशन पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल कानपुर की ओर से आ रही एक टैंकर ट्रेन को देखकर रेलवे लाइन पार कर रहे दो युवक अपनी बाइक ट्रैक पर छोड़कर भाग निकले।
इसे भी पढ़ें : महोबा हत्याकांड : पूर्व एसपी और बर्खास्त सिपाही पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, 2 महीने से फरार
जिसके बाद ट्रेन के इंजन में बाइक फस गई। ट्रेन के इंजन में फसी बाइक काफी दूर तक घिसटती हुई स्टेशन तक जा पहुंची। इस दौरान बाइक में आग लग गई। ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक में आग लगी देख अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने जैसे-तैसे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाया।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक को जाली काटकर बाहर निकाला। आग लगने से आधी से अधिक बाइक जलकर राख हो गई। इस कारण दिल्ली हावड़ा ट्रेन रूट पर लगभग घंटे भर आवागमन बाधित रहा। गनीमत यह रही कि ट्रेन के इंजन को कोई छति नही पहुंची। तकरीबन एक घंटे के बाद ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक को बाहर निकाल कर आगे के लिए उसे रवाना किया गया।
बाइक की डिक्की से मिले गाड़ी के कागजात के मुताबिक बाइक का रजिस्ट्रेशन चित्रकूट जनपद के लोहदा निवासी सतेंद्र सिंह के नाम है स्थानीय पुलिस अब उन दो युवकों की तलाश कर रही है जो बाइक को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गए थे।