Breaking News

चेक मीटर में रीडिंग गलत मिली तो तीन महीने के बिल की होगा वसूली

बिजली उपभोक्ता के परिसर में चेक मीटर में रीडिंग तेज चलती पायी जाती है तो विभाग द्वारा उसे तीन महीने के लिए संशोधित किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 5.2 के तहत उपभोक्ता ने जिस दिन लिखित में शिकायत की है। उस तारीख से तीन महीने पहले से बिल संशोधित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : चंद्रग्रहण 2020 : आज साल का आखिरी चंद्रग्रहण, भूलकर भी ये काम न करें

लेसा में हर महीने करीब पांच हजार लोग मीटर की रीडिंग तेज चलने की लिखित शिकायत करते हैं। इसके बाद विभाग द्वारा उपभोक्ता से मीटर कास्ट जमा कराकर परिसर में चेक मीटर लगाता है। फिर 15 दिन बाद चेक मीटर को उतारकर जांच की जाती है। यदि जांच रिपोर्ट में मीटर की रीडिंग तेज चलती पायी जाती है तो अधिशासी अभियंता स्तर से उपभोक्ता का बिजली बिल संशोधित किया जाता है। लेसा के मुख्य अभियंता (ट्रांसगोमती) प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को चेक मीटर की रिपोर्ट नहीं मिलती है तो 1912 पर शिकायत करनी चाहिए।