Breaking News

यूपी: बेटे ने बेरहमी से मां को उतारा मौत के घाट..

रिपोर्ट: अवधेश अवस्थी

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के विधूना कोतवाली क्षेत्र के नकी कटरा गांव का है जहाँ पर एक बेटे ने ही अपनी मां की हत्या कर दी। जिस मां ने बेटे को पाल पोस बड़ा किया उसको क्या पता था यही बेटा उसकी मौत का कारण बनेगा।

दरअसल औरैया जिले के विधूना कोतवाली क्षेत्र के इस कलयुगी पुत्र प्रदीप ने अपनी अपनी माँ श्यामा देवी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। मृतक मां श्यामा देवी उम्र 55 साल बताई गई वह स्वास्थ्य विभाग में एरवाकटरा में ANM के पद पर कार्यरत थी। श्यामा देवी की अपने बड़े बेटे से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इसे भी पढ़े: अमिताभ और अजय की इस फिल्म में अंगिरा धर की एंट्री, निभाएंगी दमदार किरदार

कहासुनी में ही प्रदीप ने मां पर डंडे से सर पर वार दिया। जिससे मां के सर से खून की धारा बहने लगी अधिक खून बहने से मां की मौत हो गई। ग्रामीणों ने प्रदीप को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने छोटे भाई के द्वारा दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया।