रिपोर्ट :- सद्दाम हुसैन
जालौन, यूपी
जालौन. जनपद के जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा स्थित बिजली घर पर करीब आठ गांवों के किसानों ने पहुँच कर प्रदर्शन किया है। किसानों के बिजली घर पहुंचने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाया और शांत कराकर उनकी समस्याओं और परेशानियों को सुना और तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को सही समय पर बिजली उपलब्ध कराई जाए जिससे उनकी समस्याओं का समाधान शीध्र किया जा सके।
इसे भी पढ़ें : यूपी : इस तारीख को नहीं जमा होगा बिजली का बिल
आपको बता दें की इस पर उप खंड अधिकारी विधुत विभाग ( sdo जालौन) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिजली घर पर अधिक भार होने के कारण चारों फीडरो पर चार चार घंटे सप्लाई दी जा रही है और नया ट्रांसफार्मर इसी हफ्ते लग जाएगा और फिर किसानों को कोई समस्या नहीं होगी।